Home > अवध क्षेत्र > ग्राम पंचायत मानपुर के तालाब में भराया गया पानी ।

ग्राम पंचायत मानपुर के तालाब में भराया गया पानी ।

(श्री प्रकाश गुप्ता)

सीतापुर । वर्तमान समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है । पसु पक्षी प्यास से तड़प रहे है । जंगलो में एक बूंद भी पानी न होने के कारण बेजुबान पसु पक्षी प्यास से तड़प तड़प कर मर रहे है । जंगली इलाकों के तालाबो और झीलों में पानी भराने की जिम्मेदारी वन विभाग की है । लेकिन वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से उदासीन बने हुए है । जिससे वन्य जीव जन्तु प्यास से ब्याकुल होकर गांवों की तरफ रुख कर रहे है । जबकि प्रचंड गर्मी को देखकर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों के तालाबों में पानी भराने का निर्देश जारी किया है । उसके तहत खंडविकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह ने सभी ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है । ग्राम पंचायतों के सूखे पड़े तालाबों में पानी भराने का निर्देश दिया है । आज मिश्रित की ग्राम पंचायत मानपुर के प्रधान व्दारा पम्पिंग सेट से गांव के डोढे बाबा तालाब में पानी भराया गया है । जिससे निराश्रित पसु पक्षी अपनी प्यास बुझा सकेगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *