Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर > ग्राम पंचायत अमौरा बेनीराम विकास खंड परसेंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ कार्यक्रम

ग्राम पंचायत अमौरा बेनीराम विकास खंड परसेंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ कार्यक्रम

सीतापुर। सीतापुर विकासखंड परसेंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सांसद राजेश वर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश सिंह ने भाग लिया। सांसद राजेश वर्मा ने कहा-विकसित भारत संकल्प यात्रा जो इस स्थल पर आई है इस अवसर पर प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी व अन्य पदाधिकारी व जिला प्रशासन,व भारी संख्या में लोग, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया के भाई का बहुत बहुत आभार।प्रत्येक ब्लॉक में यह यात्रा जाती है यह यात्रा मोदी की गारंटी की गाड़ी है, इस यात्रा के माध्यम से एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड मिल गया है यह गर्व की बात है।जाने कितने लोगों को इस यात्रा के माध्यम से लाभ मिला है, सरकार लोगो के द्वार चलकर आ रही है।विकसित भारत को 2047 में विश्व गुरु बनाने का सपना भी साकार होगा।2047 में भारत जब विकसित देश बनेगा तब कोई गरीब नही रहेगा।रक्षा के क्षेत्र, निर्यातक्षेत्र आदि में भारत ने बढ़त बनाई है।जनधन खाते के मध्य माध्यम से आप लोगो को विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थियों को मिल रहा है।सरकार की 28 योजनाओं का लाभ सीधा इन कैंपो के माध्यम से मिल रहा है।वंचित, पीड़ित, शोषित सभी को लाभ नही दे देंगे तब तक मोदी की गारंटी की गाड़ी आपके घर तक आएगी।जन औषधि केंद्र के माध्यम से 50से80 प्रतिशत का छूट मिल रही है।सभी को प्रेरित किया कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आगे आये।
प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने-विकसित यात्रा में सपथ दिलाई और अपने वक्तव्य में कहा की पिछले एक महीने से इस यात्रा के माध्यम से विभिन्न गांवों तक जाने का मौका मिला।देखने मे ये आया है कि लाभार्थी को लाभ सीधा खाते में मिल रहा है।जिन लाभार्थियों को खाता न होने या कोई तकनीकी कमी से नही मिल पा रहा है उनको लाभ पाने हेतु प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है कि सभी के बैंक खातों को आधार से लिंक करा दे।कोई भी लाभार्थी ऐसा न बचे जिसका बैंक खाता न हो।समाज कल्याण विभाग की सभी जानकारी व लाभ स्टाल से ले सकते हैं।बैंक का स्टाल भी यही लगा है बैंक संबंधी जानकारी ले ले सभी।इसी तरह विभिन्न योजनाओं का लाभ इसी परिसर में आज ही प्राप्त कर सकते हैं।जन औषधि केंद की उपयोगिता से सभी की अवगत कराया।माननीय मंत्री जी ने कहा कि महंगी दवाइयों को सस्ती करने का काम मोदी जी ने किया।अयोध्या पहुचने व भगवान श्रीराम के दर्शनहेतु सभी को आमंत्रण व प्रेरित भी किया।
लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।उज्ज्वला,सब्सिडी धनराशि चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,घरौनी( ग्रामीण आवासीय अभिलेख)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, किसान सम्मान निधि आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *