Home > अवध क्षेत्र > कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न

सीतापुर। (सू0वि0) मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग बन्धुओं की समस्याओं को एक-एक करके सुना और उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। मोहल्ला खूबपुर में नगर पालिका परिषद द्वारा निर्माणाधीन नाले के कारण आवागमन में असुविधा की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर को निर्देश दिये कि तत्काल प्राथमिकता के आधार कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों पर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक आस्थान क्षेत्र में लम्बित विद्युत कनेक्शन के मामलों का तत्काल निस्तारण करायें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग आधार मेमोरेण्डम, उद्योगों के लम्बित भुगतान, निर्यात प्रोत्साहन योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री विशिष्ट हस्तशिल्प पुरस्कार योजना, मुख्यमंत्री हस्तशिल्प पेंशना योजना, हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना, क्लस्टर योजना, एम0एस0एम0ई0 प्रादेशिक पुरस्कार योजना आदि योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान अपर सांख्यिकी अधिकारी नीरज गुप्ता ने एजेण्डा प्रस्तुत किया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर अरूणेन्द्र, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, लीड बैंक मैनेजर सहित उद्योग बन्धु समिति सदस्य व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *