Home > अवध क्षेत्र > भू माफियाओं के विरुद्ध धरातल पर वास्तविक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए- संयुक्त किसान मोर्चा

भू माफियाओं के विरुद्ध धरातल पर वास्तविक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए- संयुक्त किसान मोर्चा

सीतापुर। जनपद सीतापुर भू माफियाओं के विरुद्ध पूर्व में दिए गए ज्ञापन के संदर्भ में कार्रवाई न होने के कारण, संयुक्त किसान मोर्चा ने धरना स्थल पर धरना शुरू किया था, जिला प्रशासन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर के माध्यम से दस दिनों में उल्लिखित बिंदुओं कार्यवाही का आश्वासन देकर चार दिवसीय धरना समाप्त कराया था!आज दस दिन पूरे होने के बाद ज्ञापन में लिखित बिंदुओं पर कोई भी कार्रवाई न होने के कारण संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू, किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह,संगतिन किसान मजदूर संगठन से ऋचा सिंह, किसान मंच महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अल्पना सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय अवस्थी,जिला प्रभारी अंबुज श्रीवास्तव,युवा प्रकोष्ठ प्रभारी शिवम् सिंह व जिला अध्यक्ष दिव्य सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय पर उपरोक्त समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात की!पूर्व में दिए गए ज्ञापन में दर्ज शिकायतों का अवलोकन करने के पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र ही ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा निर्णय लिया गया है कि आज की मुलाकात के बाद भी अगर जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है,फिर हम सभी इन समस्याओं को लेकर मा० मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात के लिए बाध्य होंगे!संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *