Home > अवध क्षेत्र > भंडिया पीएचसी ज़िले में क्वालिटी एश्योरेंस में अव्वल दो लाख रूपये का मिला पुरस्कार, बमेहरा पीएचसी को 50 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार

भंडिया पीएचसी ज़िले में क्वालिटी एश्योरेंस में अव्वल दो लाख रूपये का मिला पुरस्कार, बमेहरा पीएचसी को 50 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार

सीतापुर । जिले की भंडिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को क्वालिटी एश्योरेन्स के तहत प्रथम पुरस्कार मिला है | कायाकल्प अवार्ड के रूप में भंडिया पीएचसी को दो लाख रूपये तथा बमेहरा पीएचसी को 50 हजार रूपये का सान्तवना पुरस्कार दिया गया है | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने दी | उन्होंने बताया- प्रदेश में कई सालों से क्वालिटी एश्योरेन्स के अंतर्गत कायाकल्प पुरस्कार दिया जा रहा है | इस पुरस्कार के लिए इन पीएचसी के समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं | इनसे सीख लेते हुए अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों को भी पुरस्कार के लिए प्रयास करने चाहिए |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- इससे पहले कसमंडा, मिश्रिख और सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को वर्ष 2020-21 का कायाकल्प अवार्ड मिल मिल चुका है |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजकुमार ने बताया- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 295 पीएचसी की सूची जारी की है | कायाकल्प पुरस्कारों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 मई 2015 को की थी |
ज़िला परामर्शदाता क्वालिटी अशुरेंसइस डॉ इरफान अहमद अब्बासी ने बताया कि इस श्रेणी में पुरस्कार पाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सात बिन्दुओं – रोगी संतुष्टि में वृद्धि करना, चिकित्सालय कर्मियों के कार्यशैली एवं दक्षता में सुधार करना, सफाई , बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, हाइजिन प्रमोशन, सेनिटाइजेशन, संक्रमण प्रबंधन आदि बिन्दुओं पर जाँच टीम के द्वारा अंक दिए जाते हैं |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *