Home > अवध क्षेत्र > अन्नपूर्णा परिवार द्वारा गौ सेवा समिति के पदाधिकारी व समस्त सदस्यों के सम्मान समारोह

अन्नपूर्णा परिवार द्वारा गौ सेवा समिति के पदाधिकारी व समस्त सदस्यों के सम्मान समारोह

सीतापुर। अन्नपूर्णा सेवा संस्थान परिवार की ओर से कोविड-19 के दौरान कोरोना योद्धाओं के रूप में सीतापुर पशु सेवा समिति के पदाधिकारियों को उनकी कार्यशैली के लिए संस्थान अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, संरक्षिका पुष्पा अवस्थी, संगम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महफ़ूज़ रहमानी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।

संस्थान अध्यक्ष द्विवेदी ने सभी का स्वागत कर लॉक डाउन के दौरान उनके द्वारा किये गए कार्यों पर नज़र डालते हुए प्रशंसा करते हुए कहा-
“जो बेज़ुबान थे, किसी से अपनी पीड़ा कह नहीं सकते थे। शहर की सड़कों पर विचरण करते पशुओं की पीड़ा का वीडा आपने उठाकर सराहनीय कार्य किया है। एक्सीडेंट में घायल पशुवंश को प्राथमिक उपचार आदि दिया। व उनके लिए चार आदि की व्यवस्था कर सराहनीय योगदान दिया है। जिसके लिए अन्नपूर्णा परिवार आपके कार्यों की प्रशंसा करते हुए सम्मानित कर रहा है। जब युवा वर्ग अपनी जिम्मदारियों का निर्वहन करना सीख लेता है, उसी दिन से समाज भी एक नई दिशा की ओर अग्रसर होने लगता है।

संरक्षिका जीजी पुष्पा ने भी सभी कोरोना योद्धाओं को नमन व उनके साहस की प्रशंसा कर आशीर्वाद दिया। औऱ कहा, कि इसी तरह अपनी ज़िम्मेदारी निभाते रहें। आपके प्रोत्साहन को औऱ बल देने की ख़ातिर अन्नपूर्णा परिवार साथ खड़ा है।

पशु सेवा समिति” के साथियों की सूची

भावना सक्सेना
विजय सेठ
मोहित कुमार
रवि कश्यप
अक्षय गुप्ता
कुशल गुप्ता
अमन कश्यप
राज कश्यप
विशाल साहू
रितेश मिश्रा
तनवीर मेराज्
सिवा वर्मा
आदित्य राठौर
संजीव मिश्रा
अश्वनि
जूही जायसवाल
भावना सक्सेना
राहुल गुप्ता
दुर्गा पंडित जी
विवेक बंसल
शुभम सिंह
वागीश मिश्रा
विकास निषाद
मोहित कुमार
अंकित श्रीवास्तव
आकाश दीक्षित
योशिता सक्सेना
आदि को संस्थान परिवार द्वारा समृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम अपने समय से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। व इस दौरान संस्था अध्यक्ष अनिल द्विवेदी सहित पुष्पा अवस्थी, महफूज़ रहमानी, शैलेन्द्री तिवारी “शैल”, विकास सेठ, प्रगति बाजपेई आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *