Home > अवध क्षेत्र > आंधी तूफान के कहर से गरीबों के उड़े आशियाने , गरीब घर से हुए बेघर।

आंधी तूफान के कहर से गरीबों के उड़े आशियाने , गरीब घर से हुए बेघर।

रिपोर्टर उत्तम सिंह /अरुण कुमार सिंह सीतापुर

रामपुर मथुरा , सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक रामपुर मथुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्वाह डीह चिमलाई के दीक्षित पुरवा में तेज आंधी तूफान आ जाने के कारण गांव के कई गरीब लोगो के उड़ गए आशियानें। जिसमे दिलीप कुमार दीक्षित पुत्र लाल मन दीक्षित , विवेक दीक्षित पुत्र लालमन , कालिका प्रसाद पुत्र जानकी प्रसाद , सुनील दीक्षित पुत्र राम किशन , संतोष दीक्षित पुत्र स्व. विजय बहादुर , मोनू दीक्षित पुत्र शीतला प्रसाद , बाबूलाल दीक्षित पुत्र सोहन लाल दीक्षित सहित आदि दीक्षित पुरवा गांव के लोग घर से हुए बे घर । और वही पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मेरे यहां के ग्राम प्रधान राम शंकर विश्वकर्मा ने दीक्षित पुरवा गांव में विकास को लेकर ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है। और यहां पर कुछ ऐसे गरीब परिवार हैं जो झोपड पट्टी , बंगला , छप्पर टूटे- फूटे घर में रहकर अपना अपना जीवन व्यतीत कर परेशानियों का सामना कर रहे है। और प्रधान के द्वारा किसी को कोई प्रकार की सहायता भी नहीं दी गई । और ना ही इन गरीब परिवार के लोगो को प्रधानमंत्री आवास मिला। जबकि उपरोक्त ग्राम पंचायत में कुछ ऐसे भी लोग है। जो अपात्र होते हुये भी पात्र बन गए। लेकिन पात्र लोग अभी भी अपात्र जैसी हालात में रहकर अपना जीवन ब्यतीत कर रहे है।और उपरोक्त गांव के लोग मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं । और उनके लिए प्रधान के द्वारा कोई भी सरकारी योजनाओ का लाभ अभी तक भी नहीं मिला पाया है। और आज इस प्राकृतिक आपदा आंधी तूफान व बारिश से ढह कर नष्ट हुए घरो में रह रहे लोग बेघर हो गए । और इन गरीब लोगों के पास खाने पीने के लिए कुछ भी नहीं बचा है । इस लिए उपरोक्त गांव के समस्त ग्रामीणों ने सरकार से रहने व खाने पीने जैसी अन्य सहायता लेने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *