Home > अवध क्षेत्र > अब एस0एम0एस0 से भी मिलेगा मनरेगा में रोजगार

अब एस0एम0एस0 से भी मिलेगा मनरेगा में रोजगार

सीतापुर। (सू0वि0) उपायुक्त (श्रम रोजगार) सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों को कार्य की मांग हेतु प्रधान, रोजगार सेवक व सरकारी कार्यालयों में अब चक्कर नही काटने होगे, सिर्फ एक एस०एम०एस० करना होगा और रोजगार की मांग दर्ज हो जायेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था लागू कर रही है। ग्राम्य विकास आयुक्त ने इस आशय का निर्देश प्रदेश के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि ग्राम्य विकास आयुक्त की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के माध्यम को अधिक सुगम बनाने के लिए एस०एम०एस० के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने की व्यवस्था की गयी है राज्य मुख्यालय स्तर पर इसके लिए दो नम्बर जारी किए गए है। मनरेगा प्रकोष्ठ के शिकायत निवारण प्रबंधक प्रवीण सिंह के मो0नं0 9454464999 एवं हेल्प लाइन कार्यकारी राजेश कुमार के मो0नं0 9454465555 पर एस०एम०एस० किया जा सकता है जिला स्तर पर मनरेगा प्रकोष्ठ में एस०एम०एस० के माध्यम से रोजगार की मांग दर्ज कराने के लिए दो नम्बर जारी किए गये है इसमें अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार शुक्ला 9415041730 एवं मनरेगा लेखा सहायक श्री अरूण कपूर मो0सं0 7905256582 पर मनरेगा के तहत श्रमिक रोजगार के लिए एस०एम०एस० कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस हेतु जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दिये गये मो0नं0 के साथ-साथ विकास खण्ड स्तर पर एस०एम०एस० के माध्यम से मांग प्राप्त करने के लिए विकास खण्ड स्तरीय 02 कर्मचारियों को नामित करते हुए उनके मोबाइल नम्बर सहित इसका व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत स्तर तक कराये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *