Home > अवध क्षेत्र > स्कूलो की मनमानी पर सरकार का किया विरोध

स्कूलो की मनमानी पर सरकार का किया विरोध

हरिओम
कानपुर नगर | मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन द्वारा फूलबाग में सकूलों की मनमानी एवं इनपर अंकुश लगाने के लिए उ0प्र0 स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विधालय शुल्क का विनियमन विधेयक 2017 को सरकार द्वारा अभी तक पास न किए जाने का विरोध किया गया। इस दौरान संस्था के महामंत्री तपन अग्निहोत्री ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी इतनी बढ गयी है कि खुलेआम अभिभावकों का शोषण करने पर उतारू हो गये है। कहा सरकार की मंशा जानबूझकर विधायक पास ना करने की थी और मंत्री तथा विधायकों के दबाव में अभी भी इसे पास नही कर पा रही है क्योंकि ज्यादातर स्कूल इन्ही नेताओ के होते है।
वक्ताओं ने कहा कि 31 मार्च तक का समय दिया लेकिन सरकार द्वारा इस पर कोई कार्यवाही न करने के कारण विरोध किया जा रहा है तथा अगले हफ्ते से लगातार मई तक सरकार कस विरोध इसी प्रकार जारी रहेगा। कहा गया आने वाले चुनाव में इस मुददे को अहम रूप से उठाकर सरकार का विरोध होगा क्योंकि सरकार का रवैया अभिभावकों के प्रति उदासीन है और निजी स्कूलो के मालिकों के प्रति उदार है। कहा स्कूलों में जिस हिसाब से फीस ली जाती है उस तरह पढाई नही होती सिर्फ अभिभावको को लूटा जाता है। प्रदर्शन के दौरान गुलाब सिंह, रामू प्रजापति, संजय गौतम, आलोक कुमार, विनोद वर्मा, सुरेश सिंह, विजय निगम, प्रतीक खन्ना, दीपक राणा, अतुल कुमार, शकील अहमद, आशीष सिंह चैहान, सिमरन साहू, प्रीति सिंह सहित सैकडो की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *