Home > अवध क्षेत्र > बढने लगी सर्दी रैन बसेरों में नही कोई व्यवस्थायें

बढने लगी सर्दी रैन बसेरों में नही कोई व्यवस्थायें

बंद रहते है रैन बसेरा, फुटपाथ पर सोते है गरीब
कानपुर नगर | नवम्बर महीनो भी आधा बीतने के साथ ही सर्दी भी बढने लगी है। आने वाले कुछ ही दिनों में भीषण सर्दी भी पड सकती है लेकिन शहर में स्थापित रैन बसेरों में अभी सर्दी को लेकर कोई व्यवस्था नजर नही आ रही है। शहर में अधिकांश रैन बसेरो के रख-रखाव न होने के कारण इनकी हालत बदतर हो चली है। वहीं कई रैन बसेरों में ताले पडे रहते है। रैन बसेरो में व्यवस्था की बात करें तो कई में बसेरो में चादर तक नही है। सर्दी भी बढने लगी है लेकिन नगर निगम अधिकारियों को अभी रैन बसेरों की याद नही आयी है। अधिंकाश रैन बसेरों में तो ताला पडा रहता है, जिसके कारण गरीब व्यक्ति सडको पर सोने को मजबूर है। ऐसे रैन बसेरों में साफ-सफाई के लिए स्टाफ तक नही है। गदंगी का आलम यह कि यहां खडे होना मुश्किल होता है। कई रैन बसेरो ंमें बोर्ड तक गायब है। पूर्व में इस सम्बन्ध में हुई बैठक में मामले को संज्ञान मे लेते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के लिए आदेश भी दिये गये थे, लेकिन इस ओर अभी कोई काम शुरू नही हुआ है। रैन बसेरे सूने पडे है और गरीब फुटपाथों पर रात गुजार रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *