Home > अवध क्षेत्र > विकास की योजना खुद डकार रहा ग्राम प्रधान 

विकास की योजना खुद डकार रहा ग्राम प्रधान 


प्रदीप कुमार तिवारी

उन्नाव । ब्लाक मियांगज ग्राम पंचायत असीवन तरफ नई बस्ती बीते कई सालो से तिरपाल की झोपड़ी मे कई परिवार गुजर बसर कर रहे है । उसमे से एक परिवार गिरिजा शंकर ने बताया कि हमारे जैसे आधा दर्जन परिवार गांव मे ही बना जज्जर हालत मे पंचायत भवन में रहने को मजबूर है। ग्राम प्रधान द्धारा कोई भी सरकारी योजना का लाभ नही मिला है। माननीय प्रधानमंत्री की सबसे महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने शौचालय के नाम पर अवैध तरिके से लाभार्थियों से रुपया वसूला गया । ग्राम प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार किया गया । उन्नाव जनपद की विकास खण्ड मियांगज की ग्राम पंचायत आसीवन तरफ नई बस्ती का हाल है । बेहाल जहाँ के प्रधान छोटे लाल के द्वारा सरकारी योजनाओं की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है ।
अगर शौचालयो की बात की जाए तो गिने चुने ही शौचालयों का निर्माण कराया गया है और जिन शौचालयों का निर्माण कराया गया है उनमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया है। जो जल्द गिरने की कगार पर है। अधिकांश शौचालयो मे किसी का दरवाजा गायब है किसी की छत गायब तो किसी का गड्डा ही नही बना। शौचालय के नाम पर पूरा रुपये का बन्दर बांट किया गया हैै । बृद्धा पेंशन के नाम पर भी लाभार्थियों को ठगा गया जिन सरकारी योजनाओं का प्रधान ने अपात्रों को लाभ दिया। जिसके चलते ग्रामीणों मे काफी रोष है । सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर पात्र लोगो को कोषों दूर रखकर सरकार के मंसूबो पर पानी फेरने का काम कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान पुराने कामो मे टिप टॉप करावाकर नया बना देता है और फिर अधिकारियों से साठगांठ करके सरकारी पैसो को निकाल कर आपस मे बन्दर बाट किया गया है। ग्रामीणो के अनुसार गाँव मे हो रहे भ्रस्टाचार के खिलाफ कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन कही कोई सुनवाई नही हुई।
गाँव की महिलाएं खुले मे शौच जाने पर मजबूर है । गाँव मे कई एसे गरीब निर्धन परिवार है जिनको आज तक किसी भी योजना का लाभ नही मिला है । गाँव के ही राम दुलारी, सुरेश, लल्लन, भइनु, सोनी आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *