Home > अवध क्षेत्र > पात्र लोगों को नहीं मिल रहे आवास: सिद्धार्थ

पात्र लोगों को नहीं मिल रहे आवास: सिद्धार्थ

झुग्गी झोपड़ी व पालीथीन तानकर जीवन यापन करने को विवष अनेक परिवार
सीतापुर (आरएनएस) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विकास परिषद द्वारा विकास भवन के सामने पीड़ितों की कहानी उन्ही की जुबानी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेष कुमार भार्गव ने किया। जिसके मुख्य अतिथि परिषद अध्यक्ष राजेष कुमार सिद्धार्थ रहे।
राजेष कुमार सिद्धार्थ ने कहा भाजपा सरकार में पूर्ववर्ती सरकार की तरह बंदरबांट हो रहा है और प्रधानों द्वारा आवास के नाम पर लूटा जा रहा है। जिसकी षिकायत भाजपा के मंत्री तक लोग गिडगिडा रहे है। फिर भी पात्र लोगों को आवास न देकर अपात्रों को आवास दिया जा रहा है। झुग्गी-झोपड़ी, पाॅलीथीन में निवास करने वाले लोगों को आवास नहीं मिल रहा है, जिसका जीता-जागता उदाहरण कि भीषण वर्षा के उपरान्त 33 पीड़ित परिवार के लोगों ने परिषद द्वारा आयोजित पीड़ितों की कहानी उन्ही की जुबानी में अवगत कराया है। झुग्गी-झोपड़ी में निवास करने को मजबूर हॅू फिर भी अभी तक आवास  नहीं मिला है। जबकि अपात्र लोगों को आवास दिया गया है। यदि जिला प्रषासन झुग्गी-झोपडी में निवास करने वाले लोगों को आवास नहीं दिया, तो आगामी 15 तारीख को झुग्गी-झोपडी में निवास करने वाले समस्त परिजन सहित जिलाधिकारी कार्यालय में धरना देने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर रजनीराज, रामपति, श्रीदेवी, अलका देवी, मालती देवी, सुनीता देवी, शीला देवी, षिवरानी, मंजू, रामरती, कैलास, किरन देवी, बबली, विन्देष्वरी, विश्राम, रीता, कान्ती देवी सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *