Home > अवध क्षेत्र > विधायक रोमी साहनी ने पलिया व गोला में लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी समस्याएं, और गरीब जरूरत मंदो को दिए 200000 दो लाख*

विधायक रोमी साहनी ने पलिया व गोला में लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी समस्याएं, और गरीब जरूरत मंदो को दिए 200000 दो लाख*

लखीमपुर खीरी। निघासन खीरी, पलिया विधायक रोमी साहनी ने पलिया व गोला में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और जरूरत मंदो को आर्थिक सहायता भी दी, ग्राम बन्दर्भरारी की निराशा पुत्री फूलचंद्र को दी *50000 पचास हजार रुपये* की आर्थिक सहायता,ग्राम सिंघहा ग्रंट न0 14 की लता पत्नी स्व0 चंद्रसेन के पति सड़क हादसे में खत्म हो गए थे मृतक चन्द्रसेन की पत्नी लता को विधायक रोमी साहनी ने दी *20000 बीस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता,ग्राम अयोध्यापुर वनबुधेली में चल रहे मंदिर में दिए *20000 बीस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता ग्राम पढुआ त्रिकोलिया के मोहन पुत्र विश्वनाथ को इलाज कराने के लिए दी *10000 दस हजार रुपए* की आर्थिक सहायता, इसके बाद ग्राम कमलापुरी के राजेश पुत्र चाँदवली को इलाज के लिए दिए *10000 दस हजार रुपये*, ग्राम सुमेरनगर में एक नेत्रहीन महिला रावडी देवी पत्नी कुंजबिहारी की लड़की की शादी में विधायक रोमी साहनी ने *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता दी,ग्राम कुकहापुर के सर्वज्ञ पुत्र नेतराम को इलाज कराने के लिए दिए *5000 पांच हजार रुपए*, ग्राम कुकहापुर ग्रामसभा सिसनोर के एक नेत्रहीन व्यक्ति नंदकिशोर की बेटी अंजलि वर्मा की शादी के लिए विधायक रोमी साहनी ने दी *10000 दस हजार* रुपये की आर्थिक सहायता, व ग्राम वनभुसरी के भारत को दिए *5000 पांच हजार रुपए* रजनी पत्नी विपिन ग्राम छेदीपुर थर्वरनपुर को दिए *5000 पांच हजार रुपए*, व कुलविंदर कौर पत्नी कुलवंत सिंह ग्राम हजरतपुर को दी आर्थिक मदद, ग्राम बगुली के रामपाल पुत्र शिवरतन का लड़का बब्लू हरियाणा में काम करने गया था जहां उसकी अज्ञात कारणों से मौत हो गई उसका शव लाने के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए *5000 पांच हजार रुपए*, ग्राम सेमरी ग्रामसभा विचित्रनगर की लालती देवी को दिए *5000 पांच हजार* रुपये, पलिया के विष्नु श्रीवास्तव पुत्र सूरज की पत्नी विमला को इलाज कराने के लिए दिए *5000 पांच हजार रुपये*, लज्जावती पत्नी रामासरे पुनर्भु ग्रंट की लड़की की शादी के लिए *3000 तीन हजार रुपये* की आर्थिक सहायता दी, ग्राम मोतीपुर के नितिन पुत्र शिवशंकर व दीपू पुत्र माखन लाल को इलाज कराने के लिए *2500-2500 पचीस-पचीस सौ रुपये* की विधायक ने दी आर्थिक सहायता, ग्रंट न0 10 के ग्राम स्टेशनपुरवा के अशोक कुमार पुत्र रामप्रसाद को इलाज के लिए दिए *2500 पचीस सौ रुपये* व रमानाथ चंदनचौकी को लड़की की शादी में दिए *2500 पचीस सौ रुपये*, पलिया के मो0 किसान द्वितीय के राजू शाक्य पुत्र जगदीश को इलाज के लिए दी *2500 पचीस सौ रुपये* की आर्थिक सहायता, पलिया की कोमल पत्नी कश्मीरा को दी *2000 दो हजार रुपये* की आर्थिक मदद, धनवती पत्नी लालराम कुकहापुर को दी *2000 दो हजार रुपये* की मदद, व पलिया के दिनेश पुत्र रंगे लाल को दिए *2000 दो हजार रुपये*, व अजय बाबरपुर की दिए *2000 दो हजार रुपए*, ग्राम देवीपुर ग्रंट न0 10 के हरिश्चंद्र की लड़की के इलाज के लिए दिए *2000 दो हजार रुपये*, पलिया के थारुपुरवा के कमलेश पुत्र श्रीकृष्ण की बेटी की शादी में दिए *2000 दो हजार रुपए*, ग्राम कमलापुरी के गोजी पुत्र गुरउ को दी आर्थिक मदद, व दीपक पुत्र रामस्वरूप ग्राम बेलहैया को दिए *2000 दो हजार रुपये* ग्राम बाबरपुर की शालिनी वर्मा को फीस के लिए दी *1500 पंद्रह सौ रुपये* की आर्थिक मदद, रमेश पुत्र कंधई को दी मदद,राजकुमारी पत्नी महेंद्र को दी आर्थिक सहायता, अजय को दी मदद, माधुरी देवी भगतपुर को दी आर्थिक मदद, मल्हो देवी ग्राम देवीपुर को दी मदद,पप्पू सिंह को दी मदद, प्रदीप गौतम को दी आर्थिक सहायता, विनोद को दी आर्थिक सहायता, बसंत कुमार,विमला देवी, रविशंकर, हरकिशोर, ज्ञानप्रकाश पुत्र प्रभुदयाल, रमेश,व हरिश्चंद्र गिरि, विश्राम पुत्र छोटे लाल सहित अन्य तमाम लोगो को विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक सहायता l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *