Home > अवध क्षेत्र > उमस भरी गर्मी से मिली राहतए तर.बतर हुआ शहर

उमस भरी गर्मी से मिली राहतए तर.बतर हुआ शहर

कानपुर नगर | बीते दिनो पडने वाली उमस भरी गर्मी से शहरवासी परेशान हो उठे थे लेकिन शुक्रवार की शाम को अचानक आसमान में उमडे बादलो के साथ चलने वाली ठण्डी हवाओं ने लोगों को जहां राहत पहुंचा वहीं कुछ ही देर में शुरू हुई बारिश शनिवार की दोपहर तक जारी रही। रातभर तथा शनिवार की सुबह भारी बारिश हुईए जिससे शहर की सडकेए गलियां और मोहल्ले पानी में डूबे नजर आये। बारिश में जहां मौसम खुशगंवार हो उठा वही लोगों को ठण्डी हवा ने सकून पहुंचाया। दोपहर 11 बजे बारिश बंद हुई। जहां बारिश के कारण स्कूलों में बच्चे ज्यादा नही पहुंचे और स्कूलों में रेडी डे घोषित कर दिया गया वहीं आफिस जाने वाले लोग भी भीगतें हुए अपने ऑफिस पहुंचे। मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिनो तक बारिश होने की संभावना जताई गयी। वहीं बारिश के दौरान कई क्षेत्र जल मग्न हो गयी और एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही उजागर हुई। शहर का सीसामऊ नाला की सफाई महज दिखावा साबित हुई और ग्वालटोली अहिरानाए खलासी लाइनए वीआईपी रोड पर घण्टो पानी भरा रहा। नाला उफान पर रहा तथा ऑफिस जाने वाले लोग ग्वालटोली से होकर गुजरे जिससे क्षेत्र में लंबा जाम लग गया। मौसम विभाग ने बताया कि तापमान के उतार चढाव के साथ बदली छाने से यह क्षेत्रीय चक्रवात विकसित हुआ जिससे बारिश हुई। आगामी दस जुलाई तक बारिश की संभावनाये जताते हुए बताया गया कि 10 जुलाई को मूसलाधार बारिश हो सकती है। ग्वालटोली अहिरानाए पीरोडए बिराहना रोडए सिविल लाइनए लक्ष्मी पुरवाए अफीम कोठी आदि अन्य क्षेत्रों में जगह जगह जल भराव हो गया वहीं अधिंकाश मेनहोल उफान मारने लगे। जल भराव के कारण राहगीरो को भारी परेशानी उठानी पडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *