Home > अवध क्षेत्र > संदिग्ध अवस्थ में टहल रही किशोरी को आरपीएफ ने भेजा चाइल्ड लाइन

संदिग्ध अवस्थ में टहल रही किशोरी को आरपीएफ ने भेजा चाइल्ड लाइन

कानपुर नगर। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक किशोरी को संदिग्ध अवस्था में टहलता देख गश्त कर रहे आरपीएफ के जवानो ने उसे रोकर पूंछतांछ
की तथा उसे अपनी सुरक्षा में लेकर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि आरपीएफ के एएसआई राजेन्द्र सिंह राव अपने हमराह सिपाहियों के साथ स्टेशन परिसर में गश्त कर रहे थे कि उनकी नजर एक संदिग्ध अवस्था में धूम रही किशोरी पर पडी। उन्होने तत्काल किशोरी को रोका तथा पूंछताछ शुरू की। किशोरीने बताया कि वह किसी बात को लेकर परिजनो से नाराज हो गयी और परिजनों को बिना बताए बलिया स्टेशन पहुंच गयी थी तथा ट्रेन में सवार हो गयी। किशोरी ने बताया कि उससे गलती हो गयी। वह किसी प्रकार कानपुर सेंट्रल पर उतर गयी। आरपीएफ सिपाहियों द्वारा उसे पोस्ट पर लगाया गया, जहां उसने अपना नाम 17 वर्षीय सावित्री पुत्री स्व0 उमेश वर्मा निवासी गुदडी बाजार सदर बलिया बताया। एएसआई ने इंस्पेक्टर प्रधुम्न कुमार ओझा को सूचना देकर परिजनो से संपर्क किया तथा किशोरी को देखभाल के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *