Home > अवध क्षेत्र > सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं से युक्त समाज के अंतिम व्यक्ति को सुगमता के साथ पोस्ट कोविड केयर उपलब्ध कराने हेतु

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं से युक्त समाज के अंतिम व्यक्ति को सुगमता के साथ पोस्ट कोविड केयर उपलब्ध कराने हेतु

कानपुर। कानपुर महानगर में भाजपा पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार पोस्ट कोविड केयर विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में जिला अध्यक्ष श्री सुनील बजाज जी ने कहा कि भाजपा कानपुर महानगर उत्तर के अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं से युक्त समाज के अंतिम व्यक्ति को सुगमता के साथ पोस्ट कोविड केयर उपलब्ध कराने हेतु जिले के अंतर्गत निवास करने वाले जनप्रतिनिधियों सहित जिला पदाधिकारियों द्वारा गोद लिए गए हैं जिसमें सांसद सत्यदेव पचौरी सहित महापौर प्रमिला पांडे चाचा नेहरू कोपरगंज, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जी विजय नगर धोबी घाट स्वास्थ्य केंद्र, नीलिमा कटियार जी को नवाबगंज एवं कल्याणपुर पटेल बिहार स्वास्थ्य केंद्रों, सुरेंद्र मैथानी जी को गुजैनी व रावतपुर गांव स्वास्थ्य केंद्रों, व श्री सलिल विश्नोई जी को के .पी .एम बिरहाना रोड सुरेश अवस्थी जी को जच्चा बच्चा केंद्र ग्वालटोली व स्वयं जिला अध्यक्ष ने नेहरू नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य पदाधिकारियों ने उत्तर जिले में आने वाले 27 प्राथमिक व सामुदायिक केंद्रों की जिम्मेदारी ली।
जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम को समन्वयक तरीके से जिला के महामंत्री वीरेश त्रिपाठी जी व जिलामंत्री रंजीत सिंह भदोरिया जी को बनाया गया है। इस बैठक में प्रमुख रूप से संतोष शुक्ला, जीतेंद्र शर्मा (राजू शर्मा) अनुपम मिश्रा ,विनय पटेल ,दिनेश मौर्या, पारस मदान, रोहित साहू, सत्यम शुक्ला, नीरज गुप्ता आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *