Home > अवध क्षेत्र > पुरानी रंजिश के कारण अंगूरी गांव में सिलबट्टी व चाकू से गोदकर अधेड़ की हत्या पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे

पुरानी रंजिश के कारण अंगूरी गांव में सिलबट्टी व चाकू से गोदकर अधेड़ की हत्या पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे

पुखरायां कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंगूरी गांव में आज रात में पुरानी रंजिश के कारण पारिवारिक भतीजे ने पहले सिलबट्ट से बाद में चाकू से मार कर हत्या कर दी l पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं lवही समाचार लिखे जाने तक भोगनीपुर पुलिस को हत्या का आरोपी को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है l मिली जानकारी के अनुसार अंगुरी गांव निवासी राम किशोर द्विवेदी 55 वर्ष गांव में रहते थे जो मानसिक रूप से भी कुछ विक्षिप्त थे । उनके दोनों बच्चे पूजा व अभिषेक गुजराइ लालपुर थाना गजनेर मैं अपने मौसी के यहां रहते थे। राम किशोर द्विवेदी मानसिक रूप से बीमार होने के कारण घर में अकेले ही रहते थे ।उनकी पत्नी का लगभग 18 वर्ष पूर्व निधन हो गया था । वही पारिवारिक भतीजे मोहित द्विवेदी उर्फ वौरा पुत्र सरोज दुबे कि मंगलवार को किसी बात को लेकर रामकिशोर की कहासुनी हो गई थी जिस पर दोनों रंजिश ही मानते हैं इसके पूर्व भी मोहित द्विवेदी उर्फ वरा के पिता सरोज दुबे की भी पारिवारिक लोगों ने हत्या कर दी थी । हत्या के आरोप में कई लोग जेल में बंद है ।मोहित द्विवेदी उर्फ बौरा उसको भी पुरानी रंजिश मानता है । रामकिशोर के भाई रामाश्रय ने बताया कि उसका भाई राम किशोर घर के बाहर लेटा था रात में वौरा चाहर दीवारी फांद कर घर के अंदर घुस गया और दोनों में कहासुनी होने लगी तथा दोनों में छीना झपटी भी हुई है वौरा ने मौका पाकर पास ही रखें सिलबट्टे से उसके सर में मार मार कर घायल कर दिया और बाद में चाकू से राम किशोर की हत्या भी कर दी । हत्या करने के बाद मोहित द्विवेदी उर्फ बौरा खेतों की तरफ चला गया मोहल्ले वालों ने घटना की सूचना भोगनीपुर थाने में भी ।भोगनीपुर थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और हत्या की सूचना क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को भी दी । पुलिस अधीक्षक फॉरेंसिक टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस की चार टीमें मोहित द्विवेदी के तलाश में आसपास गांव में घूम ही रही थी कि भोगनीपुर थाने के उप निरीक्षक अजय कुमार को मोहित द्विवेदी उर्फ बावरा शुखसंरा गांव के पास खेतों की तरफ जाते हुए दिखाई दिया जिस पर पूछताछ में अजय कुमार ने उसे गिरफ्तार कर लिया। और भोगनीपुर लाए। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने थाने में बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *