Home > अवध क्षेत्र > मदद के बहाने बुलाकर 1लाख 20 हजार लूटे

मदद के बहाने बुलाकर 1लाख 20 हजार लूटे

कानपुर नगर | आज के समय में यदि आप किसी की मदद भी करते है तो वह भी कभी भारी पड सकती है। ऐसे ही एक मामले में थाना किदवई नगर क्षेत्र के निराला नगर में एक गुटखा कंपनी के सेल्समैन को बाली बाइक सवार लुटेरो ने बैंक से बाहर बुला लिया और फिर तमंचा लगाकर उससे 1 लाख 20 हजार रू0 की लूट कर ली। घटना के बाद कंट्रोल रूम की सूचना पर सीओ बाबूपुरवा तथा किदवई नगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची गयी। हलांकि घटना को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गये लेकिन पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। शहर में लगातार अपराधो खासतौर पर चोरी, चैनस्नैचिंग आदि अपराध बढते जा रहे है। इसी क्रम में साकेत नगर निवासी मोहित गुप्ता जो दिलबाग गुटखा कम्पनी में सेल्समैन पद पर कार्यरत है। बताया जाता है कि मोहित शुक्रवार को सफेद कालोनी में रहने वाले अपने मित्र व कं0 के सेल्स मैनेजर धीरज कपूर के 90 हजार और अपना 30 हजार रूपया लेकर जमा करने के लिए बैंक ऑफ बडौदा निराला नगर शाखा गया था। बताया बैंक में बाउचर भरने के दौरान एक युवक भागते हुए आया और चाची का एक्सीडेट होने की जानकारी देते हुए मदद के लिए बुलाया। पहले तो मोहित ने मना किया पर बगल में पहले से खडे लुटेरे के साथी के कहने पर वह तैयार हो गया। उसने बताया कि बाहर निकलन के बाद जैसे ही वह थोडा आगे बढा तो लुटेरो ने उसके तमंचा अडा दिया और उसके पास से 1.20 हजार लुट ले गये। बताया युवक बाइक से थे और बाईक पर युवको का एक अन्य साथी भी था। जहां बैंक में सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे है वहीं सीओ बाबूपुरवा का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। वहीं घटना के कुछ दिन पहले ही आईजी ने बैंक का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होने बैंक के बाहर लगे सिक्योरिटी गार्ड को आने जाने वालो पर निगाह रखने और चेकिंग के लिए कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *