Home > अवध क्षेत्र > कन्या सुमंगला योजना में जल्द करें सत्यापन कार्य

कन्या सुमंगला योजना में जल्द करें सत्यापन कार्य

कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना में सभी एसडीएम पात्रों का सत्यापन जल्द से जल्द पूरा करा लें। योजना का शुभारंभ लखनऊ में 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे। योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिया जाए।
कलक्ट्रेट सभागार में बैठक में डीएम ने कहा कि 25 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाला कार्यक्रम ब्लाक स्तर पर एलईडी और टीवी के माध्यम से दिखाने की व्यवस्था करें। अब तक मिले आवेदनों का सभी एसडीएम सत्यापन कर लें। इससे लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। इस योजना से बेटी बचाओ बेेटी पढ़ाओ अभियान को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि बालिका के जन्म पर दो हजार रूपये, बालिका के एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के बाद एक हजार रुपये, इसके बाद कक्षा एक, छह में बालिका के प्रवेश के बाद दो-दो हजार रुपये दिए जाएंगे। कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के बाद तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। 12वीं पास करने के बाद स्नातक या दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने के बाद पांच हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। परिवार की वर्षिक आय तीन लाख रुपये होने और दो ही बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा। बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम डेरापुर दीपाली भार्गव, अंजू वर्मा, राम शिरोमणि, सिविल जज सीनियर डिवीजन सचिव विजय कुमार, राकेश यादव, डीआईओएस अरविंद कुमार द्विवेदी, अपर सीएमओ डॉ. वीपी सिंह मौजूद रहे। अपर निदेशक कोषागार कानपुर मंडल एके जौहरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के कोषागार का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पांडेय को निर्देश दिए कि वह पत्रावलियों का रखरखाव व उनकी स्वच्छता में विशेष ध्यान दें। कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पुस्तिका को प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों को भी दिखाएं तथा उनके हस्ताक्षर भी लें। इससे कर्मचारियों को उनके जीपीएफ आदि के बारे में भी जानकारी रहे। इसके बाद कोषागार के डबल लाकर को खुलवाकर बहुमूल्य पत्रों की जांच पडताल की। डबल लाक व सिंगल लाक के स्टांप का मिलान भी कराया गया। इस मौके पर सहायक कोषाधिकारी अनुज कुमार दीक्षित, सहायक कोषाधिकारी विनीत चंद्र गुप्ता, लेखाकार प्रदीप कुमार, लेखाकार गौतम कुमार, लेखाकार गोपाल गुप्ता, सहायक लेखाकार रामेंद्र, कल्पना देवी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *