Home > अवध क्षेत्र > संस्था संरक्षण की पुण्यतिथि पर हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

संस्था संरक्षण की पुण्यतिथि पर हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

तथागत सामाजिक एवं शिक्षण समिति के संरक्षक की याद में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता मेला एवं निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन

अवध की आवाज
संवाददाता कुलदीप मिश्रा
पिहानी हरदोई। तथागत सामाजिक एवं शिक्षण समिति के संरक्षक पूर्व बीआरसी प्रहलाद कुमार की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके पैत्रक गांव अमिरता में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन संस्था की तरफ से किया गया। तथागत सामाजिक एवं शिक्षण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि समिति के संरक्षक पूर्व बीआरसी प्रहलाद कुमार तमाम सामाजिक व धार्मिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। समिति हमेशा समाज हित में कार्य करती रहती है। कोरोना काल में समिति ने विभिन्न स्थानों पर मास्क व सेनेटाइजर का वितरण करने के साथ ही 5दिसंबर को गोपामऊ में कोरोना काल में समाज की जान बचाने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। जिसमें, पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई व मीडिया परिवार के लोगो को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में समिति के संरक्षक की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी याद में समिति द्वारा पिहानी क्षेत्र के गांव अमिरता में एक निःशुल्क चिकित्सा व जागरूकता शिविर का आयोजन डा. हीरा मुमताज की देखरेख में किया गया। जिसमें डायविउ, दमा, जोड़ों के दर्द, सांस, गठिया , ल आखोँ की बीमारी से गृसित लगभग दो सैंकड़ा मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करायी गई। साथ ही साथ कोरोना से बचाव, व इसके लक्षणों के बारे मे भी बताया गया। इस मौके पर संघप्रिय गौतम, महेंद्र विक्रम, शैलेंद्र विक्रम डा. निखिल, डा. दीप्ति गौतम सुशील, राकेश, महेश सेठ, सतीश सेठ आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर:कुलदीप मिश्रा पिहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *