Home > अवध क्षेत्र > सभी शिक्षक अपने दायित्वों को समझें, कोरोना काल में शिक्षकों ने अपनी प्रासंगिकता साबित की- बीईओ राणा

सभी शिक्षक अपने दायित्वों को समझें, कोरोना काल में शिक्षकों ने अपनी प्रासंगिकता साबित की- बीईओ राणा

अवध की आवाज
संवाददाता कुलदीप मिश्रा
पिहानी,हरदोई। पिहानी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय समथरी में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी पिहानी अमर सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बीईओ राणा ने चंदेली संकुल के सभी अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभि शिक्षक अपने दायित्वों को भली भांति निर्वाहन कर रहे हैं। जिससे समाज में शिक्षकों का महत्वपूर्ण स्थान है। कोरोना काल में जब सब कुछ बंद था तब भी शिक्षकों ने अपने घरों में रहकर व विद्यालय पहुंच कर बच्चों को शिक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। इससे शिक्षकों की सर्वमान्य प्रासंगिकता समाज नकार नहीं सकता। संकुल प्रभारी संघप्रिय गौतम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय समथरी के एकल विद्यालय होने पर भी इतनी अच्छी व्यवस्था बनाने पर अध्यापक की सराहना करते हुए विद्यालय विकास पर प्रकाश डाला। एआरपी संदीप त्रिवेदी, अनिल मिश्रा, वैभव ने सभी डिजिटल एप, और विद्यालय को कैसे आदर्श बनाया जाये। इस पर चर्चा की। इस मौके पर संकुल प्रभारी संघप्रिय गौतम ने अभी शिक्षकों व बीईओ का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *