Home > अवध क्षेत्र > सीडीओ ने आक्समिक निरीक्षण में परखी व्यवस्था

सीडीओ ने आक्समिक निरीक्षण में परखी व्यवस्था

हरदोई। सीडीओ निधि गुप्ता वत्स द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के रोकने के दृष्टिगत जनपद में बाहर से आये श्रमिकों हेतु बनाये गये अस्थायी आश्रय स्थल महायोगी गुरू गोरखनाथ बालिका इण्टर कालेज, नयागांव मुबारकपुर, अहिरोरी एवं राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई का आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया।अस्थायी आश्रय स्थल महायोगी गुरू गोरखनाथ बालिका इण्टर कालेज, नयागांव मुबारकपुर, अहिरोरी में कुल 43 लोग रूके हुए है,जिनके खान-पान, स्वास्थ्य परीक्षण एवं सफाई सफाई एवं सुरक्षाा व्यवस्था का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया तथा स्वच्छता,सोशल डिस्टेन्सिंग एवं नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मौके पर उपस्थित नोडल अधिकारी, सुरभि राय,नायब तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी,अहरोरी को निर्देशित किया गया ।इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थायी आश्रय स्थल राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई का निरीक्षण किया गया मौके पर कुल 117 लोग रूके पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खान-पान, स्वास्थ्य परीक्षण एवं सफाई सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके कुछ स्थानों पर गन्दगी देखकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई कराकर फोटोग्राफ व्हाटसेप पर भिजवाने के निर्देश नायब तहसीलदार सुरभि राय को दिये गये। निरीक्षण के समय कानूनगो संजय तिवारी एवं लेखपाल संजय मिश्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *