Home > अवध क्षेत्र > 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया

50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया

उन्नाव। (सू0वि0) विकास खण्ड बिछिया के ग्राम तौरा में निर्माणाधीन 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डाॅ0 कप्तान सिंह के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के सहायक अभियन्ता एल0पी0 सिंह से चिकित्सालय में निर्माणाधीन जाॅच रूम, ऑपरेशन थियेटर, प्राइवेट रूम, ओपीडी, पंचकर्म सेन्टर, जलनिकासी एवं पेयजल की व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन, वार्डो के निर्माण आदि की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी। कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि आयुष चिकित्सालय का निर्माण कार्य रू0 861.00 लाख की लागत से अप्रैल 2022 से कराया जा रहा है। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए मार्च 2024 का लक्ष्य दिया गया है। जिसे दिसम्बर 2023 तक पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया है कि यह अस्पताल जनपदवासियों के लिए कल्याणकारी साबित होगा। यहाॅ पर आयुष के अन्तर्गत आने वाले सभी पंच पद्यतियांे यथा आयुर्वैदिक, योगा, यूनानी, सिद्धा तथा होम्योपैथिक की एक ही छत के नीचे चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को शहरी विद्युत कनेक्शन तथा कार्य कुशलता बढ़ाकर अस्पताल का निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पताल के निर्माण कार्य का सतत् पर्यवेक्षण करते रहें, ताकि पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य समय पर पूर्ण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *