Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > हिन्दू राष्ट्र निर्माण और धर्मस्थलों के संरक्षण की अवधारणा को साकार करने का पर्व मनेगा  – स्वामी श्री कमलेश जी 

हिन्दू राष्ट्र निर्माण और धर्मस्थलों के संरक्षण की अवधारणा को साकार करने का पर्व मनेगा  – स्वामी श्री कमलेश जी 

अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा दक्षिण भारत द्वारा तिरुपति बालाजी में एक राष्ट्रीय हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हिन्दू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के सान्निध्य में किया जा रहा है । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी कमलेश जी महाराज के अनुसार यह हिन्दू सम्मेलन हिन्दू राष्ट्र निर्माण और हिन्दू धर्मस्थलों के संरक्षण की अवधारणा को साकार करने के साथ गुटबाजी में विभाजित हिन्दू महासभा को एकीकरण की माला में पिरोने का पर्व सिद्ध होगा ।
 हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता करपात्री महाराज ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश तिरुपति लाला राजपत राय ग्राउंड में हिन्दू महासभा की तेलांगना , आंध्र प्रदेश , तमिलनाडु , केरल और पांडुचेरी प्रदेश कार्यकर्ताओं हेतु आयोजित हो रहे हिन्दू सम्मेलन की अध्यक्षता ललिता पीठाधीश्वर रामायण महेश स्वामी योगी अतिथि स्वरानंद जी महाराज करेंगे । उन्होंने बताया कि स्वामी कमलेश जी महाराज के सद्प्रयासों से आयोजित हो रहे हिन्दू सम्मेलन में देश के समस्त हिन्दू धर्मस्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करवाने , मंदिरों एवं धर्मस्थलों के पांच किलोमीटर के दायरे में गैर हिंदुओं का प्रवेश , मास मदिरा की बिक्री एवं सेवन को वर्जित करने , सनातन संस्कृति के समस्त पंथों के धर्माचार्यों से सज्जित धर्मस्थल संरक्षण केंद्रीय समिति का गठन कर उसकी सहमति से ही धर्मस्थलों के पुनरुद्धार एवं धर्मस्थलों को प्राप्त होने वाले दान का सदुपयोग करने का अधिकार , धर्म परिवर्तन पर पूर्ण प्रतिबंध , समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने , वक्फ बोर्ड को समाप्त करने सहित विभिन्न विषयों पर प्रस्ताव पारित कर देशव्यापी अभियान आरंभ किया जायेगा । 
स्वामी कमलेश जी महाराज ने कहा कि हिन्दू महासभा द्वारा 14 जनवरी को भोजशाला ( मध्य प्रदेश ) में आयोजित कार्यक्रम हिंदुत्व के इतिहास में मील का पत्थर सिद्ध होगा । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा का यह आंदोलन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आंदोलन के समान ही सफलता प्राप्त कर एक नया इतिहास बनाएगा ।
जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा के विभिन्न गुटों का नेतृत्व कर रहे रविन्द्र कुमार द्विवेदी , स्वामी चक्रपाणि , मुन्ना कुमार शर्मा , बाबा नंद किशोर मिश्र , सुश्री राज्यश्री चौधरी और स्वामी सिद्ध गिरी जी महाराज के अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र पांडे , राष्ट्रीय मंत्री निमेष खंबायता और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । भगवान व्यंकटेश के समक्ष इन सभी को हिन्दू महासभा को गुटबाजी समाप्त करने का संकल्प दिलवाया जायेगा । 
 स्वामी कमलेश जी महाराज ने हिन्दू महासभा के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों , प्रदेश अध्यक्षों और जिलाध्यक्ष से गुटबाजी , व्यक्तिगत विवाद और मतभेदों को भूलकर हिन्दू सम्मेलन में शामिल होकर अखंड हिन्दू महासभा और हिन्दू राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेने का आहवान किया है । हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने अयोध्या से जारी बयान में बताया कि कार्यक्रम में जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन उपाध्याय , परशुराम सेना के अध्यक्ष आशुतोष जी , ललिता पीठाधिपति रामायण महेश स्वामी भैरवनाथ पीठ चंद्रास्वामी जी , नाथ संप्रदाय के आंध्र प्रदेश के मठाधीशपति योगी अतिथि स्वरानंद जी महाराज , आंध्र प्रदेश हिन्दू सेना , शिव शक्ति सेना , आंध्र प्रदेश संचार जाति संस्थान तेलांगना , भारत संचार जाति तेलांगना , पुरोहित संस्थान , कर्नाटक बजरंग सेना , राम सेना , बजरंग सेना , स्वास्तिक सेना , तमिलनाडु छत्रपति सेना , सनातन संस्थान , हिन्दू सेना परिवार , तेलांगना हिन्दू एकता मंच ,सनातन कार्यदर्शी संस्थान , हिन्दू जन जागरण सहित अनेकों हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *