Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > ब्लाक स्तरीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्टी व कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन

ब्लाक स्तरीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्टी व कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या) | कृषकों का विकास केवल धान,गेहूं व गन्ना की बुवाई से नहीं होगा बल्कि इन फसलों के साथ बागवानी,सब्जी की खेती व पशुपालन भी करना होगा  तभी उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। यह बातें विकास खंड रूदौली के सुभाष चंद्र सभागार में आयोजित ब्लाक स्तरीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्टी व कृषि निवेश मेला मे विधायक रामचंद्र यादव ने कही।विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फसल सुरक्षा बीमा,कृषि यंत्रों,बीजों व दवाओ पर अनुदान,मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना,मृदा परीक्षण,किसान सम्मान निधि योजना लागू कर किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कृषक इन योजनाओं का लाभ लेने में पीछे न रहे और योजनाओं में किसी प्रकार की परेशानी आए तो विभाग के कर्मचारी व उच्च अधिकारियों से संपर्क करें।गोष्टी में सहायक विकास अधिकारी कृषि राम सुभाय ने कहा खेती में सबसे महत्वपूर्ण कार्य मृदा परीक्षण का होता है इससे हमें मिट्टी के पोषक तत्वों के बारे में सही जानकारी मिलती है उन्होंने कहा मृदा परीक्षण नि:शुल्क विभाग द्वारा किया जाता है।मृदा रिपोर्ट के अनुसार ही उर्वरक का प्रयोग करें। प्रभारी राजकीय बीज भंडार रुदौली अनिल कुमार ने रबी सीजन में बोई जाने वाली फसल गेहूं,चना,सरसों,मटर व आलू की खेती के लिए उपयुक्त प्रजातियों के चयन से लेकर खेतों में मिट्टी की तैयारी,बीज की मात्रा,बुवाई की विधि,समय व संतुलित उर्वरकों से लेकर कटाई तक की जानकारी प्रदान की।कृषि गोष्ठी में कृषि रक्षा इकाई प्रभारी संजय कुमार ने कृषि विभाग की योजनाओं मृदा प्रयोगशाला प्रभारी हीरालाल मौर्या ने मृदा में होने वाले पोषक तत्व व पशुपालन विभाग के डॉ0 शिव शंकर ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की।गोष्ठी में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक बाबूराम,टीए संजय यादव,प्रगतिशील कृषक राज किशोर सिंह,कुलदीप सोनकर,अरविंद कुमार,राजेश पाण्डेय,राज किशोर सिंह,वीरेंद्र कुमार यादव,बृजभूषण सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *