Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पूर्वक संपन्न

अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पूर्वक संपन्न

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या। अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सिविललाइंस स्थित एक होटल में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी इन्नोवेशन फ़ॉर चेंज संस्था के अध्यक्ष अनूप कुमार तोलानी नें किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया किया गया सम्मानित होने वाले सदस्यों में अयोध्या में जरूरतमंदों को रक्त दान में इतिहास कायम करने वाले आकाश गुप्ता,कवि ताराचंद तनहा, बहुत कम उम्र में 250 पुस्तके लिखने वाले बाल लेखक मृगेंद्र पांडेय सहित कई अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो रविशंकर सिंह नें मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा बहुत कम समय में ही ट्रस्ट नें समाज हित मे अपने नेक कार्यों से काफी नाम कमाया जिसपर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया । कवियत्री डॉ स्वदेश मेहरोत्रा नें अपने द्वारा लिखी पुस्तक मुख्य अतिथ प्रो रविशंकर को भेंट किया। ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ एच बी सिंह नें अपने संबोधन में कहा ट्रस्ट व ट्रस्ट के सदस्यों की नेक नियति से कम समय में ही अपने इस महत्वपूर्ण मुकाम को हासिल किया जिसके लिए उन्होंने आगंतुकों सहित ट्रस्ट के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के संयोजक संजय महिंद्रा नें किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ एच बी सिंह के नेतृत्व में ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि प्रो रविशंकर सिंह को स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ सीताराम अग्रवाल, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी, सुधीर मेहरोत्रा, रीता गुप्ता, सूर्यकांत पांडेय, सचिन सरीन, विक्रम प्रताप सिंह सहित अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *