Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जूझ रहे भाजपा नेता “रमापति तिवारी “

अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जूझ रहे भाजपा नेता “रमापति तिवारी “

अम्बिकानन्द त्रिपाठी 

अयोध्या । भाजपा के वरिष्ठ व सक्रिय नेता व विधायक पद के दावेदार  रमापति तिवारी लगातार सामाजिक कार्यों को करते हैं । इसी बल बूते पर  समाज में अलग पहचान बनायी है लेकिन उनको इस बात का गहरा दुख है कि अपनी सरकार में अधिकारी इस तरह बेलगाम हो चुके हैं ।कि कोई भी अधिकारी उनकी बातो को नहीं सुनता  | रमापति तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि नवम्बर 2017 में डी एम अयोध्या के आदेश से पूर्व प्रधान एवं वर्तमान ग्राम  प्रधान हथिगो के खिलाफ जांच करायी,  जाच टीम जिलाधिकारी ने बनायी थी जिसमें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियन्ता जिला ग्राम्य विकास,  जांच में काफी अनियमितता पायी गई जैसे आवास आवंटन, सौचालय निर्माण, सड़क निर्माण सहित कई जांचे करायी गई | जिसमें पूर्व ग्राम प्रधान पर 22,98472 .00रुपये एवं वर्तमान ग्राम प्रधान पर  7,51607.00 रुपये हेराफेरी करने का दोषी पाया गया  |  जिसके उपरांत  16 मार्च  2018 को  16 पेज की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई,  लेकिन जिलाधिकारी महोदय द्वारा आज तक न तो कोई कार्यवाही की गई न ही भाजपा नेता रमापति तिवारी के प्रश्न का उचित जवाब दिया जा रहा है  | तिवारी ने कहा कि अयोध्या का विकास प्राधिकरण पूरी तरह से भ्रष्टाचारियों का अखाड़ा बन गया है बिना पैसा लिए कोई काम नहीं होता अौर सारा खेल विकास भवन में बैठे अधिकारियों के नाक के नीचे होता है  |  वरिष्ठ भाजपा नेता व विधायक प्रत्याशी रमापति तिवारी ने कहा कि यदि जिलाप्रशासन कार्यवाही जल्द नहीं करता है तो हम इस संघर्ष को लेकर मुख्यमंत्री तक जाएंगे क्योंकि मुख्यमंत्री योगी जी के मंसूबो पर जिले के अधिकारियों को पानी नहीं  फेरने देंगे अौर जनता का हक जनता को दिलाकर रहेंगे  |
प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित विकास खण्ड तारून के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के के तिवारी, महेन्द्र मिश्र, अोम प्रकाश पाण्डेय, नरेन्द्र तिवारी, शेर बहादुर वर्मा, हरि प्रसाद तिवारी, बृजभूषण तिवारी “एडवोकेट “युवा भाजपा नेता विजय दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *