Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सफाईकर्मी न होने के कारण शौचालय व नलकूप-नाली की दयनीय स्थिति।

सफाईकर्मी न होने के कारण शौचालय व नलकूप-नाली की दयनीय स्थिति।

सरकार के दावे को फेल करने में जुटे अधिकारी
करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं सुधर रही शिक्षा व्यवस्था

गोंडा । आखिर जिले में शिक्षा का स्तर कब से सुधरेगा यह भविष्य के गर्भ में है केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था तथा स्वच्छता को सुधारने के लिए भले ही लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह योजना के माध्यम से खर्च कर शिक्षा के स्तर में सुधार लाने का दावा कर रही है लेकिन यह सरकार का दावा फेल साबित हो रहा है सरकार के इस दावे को कोई और नहीं बल्कि उनके अधिकारी ही फेल करने में लगे हुए हैं जिसकी एक नजीर तब देखने को मिली जो हमारे अवध की आवाज न्यूज की टीम ने शिक्षा क्षेत्र बभनजोत में स्थित प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर खान का जायजा लिया तो वहां विभाग की पोल खुली शिक्षा क्षेत्र बभनजोत बभनजोत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर खान विद्यालय में शिक्षा वर्ष के अंतिम माह के तृतीय सप्ताह में खुली पोल प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर खान में 3 सहायक अध्यापक 1 शिक्षामित्र 1 समायोजित शिक्षामित्र के भरोसे चल रही है
विद्यालय में कुल 159 बच्चे पंजीकृत है जिसमें से 145 बच्चे मौके पर मौजूद मिले।

,

सफाई कर्मी की तैनाती ना होने के कारण विद्यालय में गंदगी की भरमार रही विद्यालय परिसर में नल के पानी का जलभराव होने के कारण नल का चबूतरा भी बैठ रहा है रहा है पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है।

खराब दरवाजा बिहीन शौचालय होने से छात्र छात्राओं को शौच के लिए खुले मैं ही जाना पड़ता है।
एक तरफ सरकार शौचालय में शौच की मुहिम चला रही है दूसरी तरफ नतीजा शून्य दिख रहा है।

अभी तक (इंचार्ज) सहायक अध्यापक की लिखित सूचना प्रकरण के बाबत खंड विकास अधिकारी, ए॰डी॰ओ॰ पंचायत तथा खंड शिक्षा अधिकारी बभनजोत को लिखित सूचना के बाद भी सफाई कर्मचारी को तैनात नहीं किया गया।

मोहम्मद मैनुद्दीन खान अवध की आवाज ब्यूरो चीफ गोंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *