Home > स्थानीय समाचार > ट्यूबवेल आपरेटर के 10 हजार रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित करे सरकार : युवा मंच

ट्यूबवेल आपरेटर के 10 हजार रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित करे सरकार : युवा मंच

बड़ी संख्या में तकनीकी छात्र पहुंचे लखनऊ
लखनऊ । आज बड़ी संख्या में तकनीकी संवर्ग के युवाओं ने लखनऊ पहुंच कर सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल आपरेटर के अरसे से रिक्त पड़े 10 हजार पदों को तत्काल विज्ञापित करने का मुद्दा उठाया। युवा मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ई. राम बहादुर पटेल की अगुवाई में लखनऊ पहुंचे तकनीकी छात्रों ने कहा कि सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा पूर्व में आश्वस्त किया गया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत सिंचाई विभाग में ट्यूबवेल आपरेटर पदों पर जल्द विज्ञापन जारी किया जाएगा। युवा मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट कर ट्यूबवेल आपरेटर के रिक्त 10 हजार पदों को तत्काल विज्ञापित करने की मांग की है। युवा मंच द्वारा इस मुद्दे को रोजगार अधिकार अभियान में प्रमुखता से उठाया जाएगा।
प्रयागराज समेत अन्य जनपदों से बड़ी संख्या में युवा सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन पर जुटे। इसके उपरांत अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अधिकारियों से हुई वार्ता में बताया गया कि अभी तक सिंचाई विभाग से रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त नहीं हुआ है। इसके उपरांत प्रमुख अभियंता (तकनीकी) सिंचाई विभाग श्री अखिलेश कुमार सचान से छात्रों की वार्ता हुई। उन्होंने बताया कि नियमावली का मामला शासन द्वारा निस्तारण अभी नही किया जा सका है, जैसे ही निस्तारण किया जाएगा तत्काल बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को 10 हजार ट्यूबवेल आपरेटर पदों का अधियाचन भेज दिया जाएगा। छात्रों की अगुवाई कर रहे ई. राम बहादुर पटेल ने सवाल उठाया कि इसके पूर्व हुई वार्ता में नियमावली निस्तारण का कोई मामला नहीं अवगत कराया गया है, अचानक नियमावली के प्रकरण में विज्ञापन में देरी समझ से परे है क्योंकि इसके पूर्व 2016 में विज्ञापन जारी हुआ था, नियमावली में संशोधन के लिए पर्याप्त समय था। फिलहाल छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि नियमावली के प्रकरण का बिना देरी निस्तारण किया जाए और जल्द से जल्द ट्यूबवेल आपरेटर के 10 हजार पदों को तत्काल भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जाए। छात्रों का कहना है कि ट्यूबवेल आपरेटर के इतने बड़े पैमाने पर सीटें खाली होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर युवा मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ई. राम बहादुर पटेल, विद्यानंद पटेल, स्वतंत्र कुमार, शिवम यादव, संजीव कुमार पटेल, सचिन यादव, रामकेश पाल, टीकेडी क्लासेस अमित प्रजापति, ममता क्लासेस कमलेश कुमार, जितेंद्र पाल, राजकुमार पटेल, राजीव, अंकित शर्मा, इसरार अहमद, ज्ञानेंद्र सिंह, रोहित पांडे, जितेंद्र सिंह, इंद्रजीत, अनुराग, सुशील कुमार, सुरेश चंद, राजेश पाल, अरुण कुमार, विष्णु चौरसिया समेत बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *