Home > स्थानीय समाचार > बलरामपुर चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन

बलरामपुर चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन

मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं : डा. पवन कुमार
लखनऊ। ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ की तरफ बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ की ओ0पी0डी0 में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मदरसा नदवा तुल उलेमा के 50 छात्रों ने समाज और मानवता के लिए रक्त दान किया। इस रक्त दान शिविर में डॉ0 पवन कुमार अरुण डायरेक्टर बलरामपुर चिकित्सालय, डॉ0 एन0 बी0 सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और संस्था के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर डायरेक्टर बलरामपुर चिकित्सालय डा0 पवन कुमार अरुण ने संस्था का उनके इस काम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्त दान करना जितने पुण्य का काम है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता,इन छात्रों ने जो रक्त दान किया है उनका ये कार्य मानवता की मिसाल है। आज पूरे देश में लोग जाति और धर्म के नाम पर कुछ भी करने को तैयार हैं लेकिन रक्तदान से पीछे रहते हैं वहीं मदरसा नदवा तुल उलेमा के इन छात्रों ने जो रक्तदान किया है वो किसी न किसी जान बचाएगा और वो भी बिना जात और धर्म देखे। मेरा आशीर्वाद है कि इन छात्रों का भविष्य उज्जवल हो, और ये छात्र हमारे देश को और बुलंदी तक ले कर जाएं। हमारे देश में हर साल न जाने कितने ही लोग सिर्फ समय पर रक्त न मिल पाने की वजह से अपनी जान गँवा बैठते हैं ,और ये ऐसी चीज है जिसे किसी फैक्ट्री में बनाया नहीं जा सकता है। हमें सोचना चाहिए कि दुनिया के हर धर्म से बड़ा मानवता का धर्म है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एन0 बी0 सिंह ने कहा कि इन छात्रों ने रक्त दान कर के मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा किया है। आज हमारे समाज में इस तरह के काम बहुत कम हो गये हैँ। आज हमें लोगों को रक्त दान के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है क्या पता आपके द्वारा दान किया गया रक्त आप के ही किसी अपने के काम आ जाये। ऐसे में संस्था का ये काम सराहनीय है । मदरसा नदवा तुल उलेमा के इन छात्रों का भी एक मात्र उद्देश्य मानवता की सेवा ही करना है। बाद में संस्था के कोऑर्डिनेटर शफीक चौधरी ने सब के सहयोग की प्रशंसा की और तमाम लोगों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। इस दौरान डॉ0 विनोद, डॉ0 उस्मानी के साथ संस्था के सदस्य गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *