Home > स्थानीय समाचार > दो दिवसीय माडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स का उद्घाटन आज राजस्थान के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

दो दिवसीय माडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स का उद्घाटन आज राजस्थान के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के तत्वावधान में दो-दिवसीय माडल यूनाइटेड नेशन्स (एम.यू.एन.) कान्फ्रेन्स का भव्य उद्घाटन कल 20 जुलाई, शनिवार को प्रातः 9.00 बजे विद्यालय प्रांगण में किया जा रहा है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। यह जानकारी विद्यालय के जन-संपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि माडल यूनाइटेड नेशन्स (एम.यू.एन.) कान्फ्रेन्स 20 एवं 21 जुलाई को सी.एम.एस. चौक कैम्पस के विशाल परिसर में आयोजित हो रहा है, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के 300 से अधिक छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य एकता एवं शांति स्थापना के प्रमोटर के रूप में छात्रों के व्यक्तित्व विकास करना है, साथ ही सम-सामयिक घटनाओं, अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों एवं कूटनीतिक जानकारियाँ प्रदान कर उनके दृष्टिकोण को वैश्विक एवं व्यापक बनाना है। श्री खन्ना ने बताया कि उद्घाटन समारोह के उपरान्त माडल यूनाइटेड नेशन्स की विभिन्न कमेटियों में सामयिक विषयों पर छात्रों की चर्चा-परिचर्चा का दौर प्रारम्भ होगा। इन कमेटियों में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्बली, यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउन्सिल, यूनाइटेड नेशन्स कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन, यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइट्स काउन्सिल, यूनाइटेड नेशन्स इन्वार्यनमेन्टल प्रोग्राम, इण्टरनेशनल प्रेस, ऑल इण्डिया पॉलिटिकल पार्टीज मीट एवं ज्वाइन्ट क्राइसिस कमेटी प्रमुख है। मॉडल यूनाइटेड नेशन्स कान्फ्रेन्स वास्तव में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली का हूबहू प्रतिरूप है, जिसके माध्यम से छात्रों को महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *