Home > स्थानीय समाचार > सहकारिता विभाग को मिला 07.60 लाख वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य

सहकारिता विभाग को मिला 07.60 लाख वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य

शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करें अधिकारी : राठौर
लखनऊ। सहकारिता राज्य मंत्री स्वतत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने आज यूपी कॉपरेटिव बैंक के सभागार में वृक्षारोपण अभियान के तहत सहकारिता विभाग को 07.60 लाख वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा तैयार की जा रही रणनीति की वीडियो कॉन्फ्रिन्सिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ”एक पेड़ माँ के नाम” लगाने का आवाह्न किया हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसी क्रम मे पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओं जन अभियान-2024 का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश के समस्त विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य आवटिंत किया गया है। बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत सहकारिता विभाग के अधिकारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें इसमे जन-प्रतिनिधियों की भी सहभागिता भी सुनिश्चित करें। रोपित पौधों को बचाने के लिए जन-जागरूकता उत्पन्न करें।सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान पौधारोपड़ की सम्पूर्ण तैयारी 19 जुलाई से पूर्व पूर्ण कर ले। व्यवस्थित योजना बनाये। जिले मे तैनात सभी अधिकारी जिला वन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर के उनसे पौधे प्राप्त कर लिये जाये। जहाँ पेड़ लगाने है वहाँ पेड़ पहुँचा दिये जाये, गोबर व खाद की व्यवस्था कर, गड्डे की खुदाई समय से कर ली जाये। सहकारी समितियों के संचालक गाँव मे पौधे लगाये। टी गॉर्ड की व्यवस्था करले जिससे पौधों को संरक्षित किया जा सकें। सहकारिता अन्दोलन को बढ़ाने मे वृक्षारोपड़ की महत्वपूर्ण भूमिका है। सहकारिता वाटिका भी बनाये, इससे जमीन सुरक्षित रहेगी। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने बैंक परिसर में चंदन का पौधा रोपित किया। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक जितेन्द्र बहादुर सिंह, प्रमुख सचिव सहकारिता राजेश कुमार सिंह ने भी एक-एक पौधा रोपित किया।इस अवसर पर अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक जितेन्द्र बहादुर सिंह, प्रमुख सचिव सहकारिता राजेश कुमार सिंह, प्रबन्ध निदेशक पीसीए संजय कुमार, प्रबन्ध निदेशक कॉपरेटिव बैंक आरके कुलश्रेष्ठ, अपर प्रबन्ध निदेशक कॉपरेटिव बैंक सतीश चंद्र मिश्र, मुख्य महा प्रबन्धक धीरज चंद्रा तथा मण्डलों एवं जनपदों के सहकारी समितियों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *