Home > स्थानीय समाचार > बीएल आते हैं तो मिलता है संतोष

बीएल आते हैं तो मिलता है संतोष

उपचुनाव में जीतकर दिखानी है शक्ति, मिल्कीपुर पर बीजेपी की मेन टारगेट
उपचुनाव में जीत के दिए टिप्स
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में हुई क्षति की भरपाई तो संभव नही लेकिन उपचुनाव में जीतकर जनता में मुकाम बरकरार होने का प्रमाण बीजेपी देने को आतुर है। उपचुनाव से 10 सीटों में अधिकांश अपनी झोली में लानी हैं।बीजेपी की कोशिश विपक्ष के विजय अभियान को रोकने की है।यूपी में जब भी पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष आते हैं तो कुछ संतोष तो जरूर मिलता है। हर सीट जीतने का टास्क थमाने के साथ पार्टी पदाधिकारियों और जिम्मेदार लोगों को बाबत जीत कुछ टिप्स भी दिए हैं हैं। आम तौर पर सीएम आवास पर होने वाली बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग इस दफा बार पार्टी ऑफिस में हुई। बीजेपी ऑफिस पहुंचते ही बीएल संतोष ने पार्टी नेताओं से कहा कि मीटिंग की कोई जानकारी मीडिया को न हो। पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद से यूपी में बीजेपी के कुछ सीनियर नेताओं में बोलचाल बंद है, हार के लिए एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। कोर कमेटी की मीटिंग में तय हुआ कि उप चुनाव में सभी दस सीटें जीतनी है। फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी से छीनना है। फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद इसी सीट से विधायक थे।फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में अयोध्या है। अगर ये सीट फिर हार गए तो राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की बदनामी होगी। 2017 में इस सीट से बीजेपी के गोरखनाथ विधायक चुने गए थे। उप चुनाव बीजेपी के लिए नाक का सवाल है। इन दस सीटों में 5 सीटें समाजवादी पार्टी के पास थीं जबकि 3 विधानसभा सीटों फूलपुर, गाजियाबाद और खैर सीट पर बीजेपी का कब्जा था।आरएलडी के पास मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट थी। बीजेपी की सहयोगी दल निषाद पार्टी के पास मझवां सीट थीं। योगी ने 15 मंत्रियों का एक टास्क फोर्स बनाई है। इस टीम को चुनाव के प्रबंधन से लेकर अच्छे उम्मीदवार के बारे में पता करने की जिम्मेदारी दी गई है। उप चुनाव के नतीजे अच्छे नहीं रहे तो फिर बीजेपी मुश्किल में पड़ सकती है। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हंगामेदार रही है। हार को लेकर सबने अपने मन की बात की। गलत टिकट वितरण से लेकर भितरघात तक पर बात हुई। बीजेपी के यूपी नेतृत्व ने हार की समीक्षा के लिए चालीस नेताओं की बनी टीम ने रिपोर्ट सौंप चुकी है। बीजेपी को सबसे ज्यादा दलित वोट खिसकने वाली बात खटक रही है। बीएल संतोष का आगमन शायद इस पर मन्थन को लेकर ही मुख्य रूप से हुआ है।दलित नेताओं के साथ आज उन्होंने मंत्रणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *