Home > राष्ट्रीय समाचार > नैमिषारण्य में अवैध चल रहे क्लीनिक को स्वास्थ्य अधीक्षक ने किया सीज ।

नैमिषारण्य में अवैध चल रहे क्लीनिक को स्वास्थ्य अधीक्षक ने किया सीज ।

सीतापुर (श्री प्रकाश गुप्ता) अट्ठासी हजार ऋषि मुनियों की पावन तपो भूमि नैमिषारण्य में एक झोला छाप चिकित्सक व्दारा खुले आम अवैध क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था । जानकारी होने पर स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव ने उसे सीज कर दिया है । आपको बता दें कि कस्बा नैमिषारण्य में मां ललिता देवी मंदिर के पास पक्की दुकान में बिना लाइसेंस के एक झोला छाप चिकित्सक व्दारा अवैध क्लीनिक का खुले आम संचालन किया जा रहा था । काफी सिकायतों पर जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव ने मांमले को गम्भीरता से लिया है । और जांच की जांच के दौरान कोई अभिलेख नही मिले जिससे उन्होने क्लीनिक को सीज कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *