Home > स्थानीय समाचार > एलयू में लोहिया की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, छात्रों का हंगामा

एलयू में लोहिया की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, छात्रों का हंगामा

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय एलयू में सोमवार को पहली शिफ्ट का एग्जाम खत्म होते ही युवजन छात्र सभा से जुड़े छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप था कि कॉमर्स डिपार्टमेंट के सामने लगी डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा के खंडित किया गया हैं। छात्रों के हंगामे की सूचना पर विश्वविद्यालय प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोहिया की खंडित मूर्ति को आनन फानन में ठीक कराया। हालांकि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन बाद में भी जारी रहा। दरअसल विश्वविद्यालय परिसर में लगी डॉ. लोहिया की मूर्ति कुछ अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। जब छात्रों को इस मामले का पता तो इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में डॉ. लोहिया की प्रतिमा को ठीक कराया। इसके अलावा प्रतिमा के चारों तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ सफाई करने के साथ ही अगल-बगल रंगाई पुताई का काम भी करवा दिया। विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा के नेताओं का कहना था कि शनिवार तक प्रतिमा पूरी तरह से सुरक्षित थी। रविवार को विश्वविद्यालय बंद था। ऐसे में यह घटना रविवार देर शाम या रात की है। अंधेरे का फायदा उठाकर प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि प्रतिमा की नाक और काननतोड़े गए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आर्ट्स कॉलेज के मूर्ति कला विभाग से प्रतिमा को ठीक कराकर उसे उसी समय रंगवा भी दिया जबकि डॉ. लोहिया की प्रतिमा के दोनों कान अभी खंडित ही हैं। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। इस बीच धरने प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने समझाने की कोशिश की पर, छात्र बिना सख्त कार्रवाई हुए प्रदर्शन समाप्त करने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *