Home > स्थानीय समाचार > आराधना मिश्रा ने प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई का मुददा उठाया

आराधना मिश्रा ने प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई का मुददा उठाया

लखनऊ। आराधना मिश्रा मोना, नेता, कांग्रेस विधान मण्डल दल, उत्तर प्रदेश ने आज विधान सभा के सत्र में नियम- 56 के अंतर्गत प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई का मुददा जोर शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि महंगाई से प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। एक तरफ जनता महंगाई की मार से परेशान है दूसरी तरफ सरकार लाखों करोड़ रुपये निवेश करने का खोखला दावा करके जनता को गुमराह कर रही है। नेता, कांग्रेस विधान मण्डल दल ने कहा कि गरीब आदमी किसी प्रकार से अपने परिवार का भरण पोषण कर पा रहा था किन्तु अब तो महंगाई के कारण उसको अपने परिवार के लोगों को एक वक्त की भी रोटी उपलबध कराना मुश्किल हो रहा है। आज खाद्यान्न वस्तुओं की कीमत में महंगाई दर 6.71 पहंॅुच गयी है। रसोई का बजट पूरी तरह से महंगाई का बजट बिगड़ गया है। सब्जी, आटा, दाल और दूध सहित लगभग सभी खाद्यान्न वस्तुआंें के दाम बढ़ गये हैं। प्रति व्यक्ति मासिक आय 6000 रुपये है तो क्या कोई व्यक्ति अपने परिवार का भरण पोषण इस महंगाई के दौर में कर सकता है, जो गैस सिलेण्डर वर्ष 2014 के पहले 410 प्रति सिलेण्डर था आज वह 950 रुपये प्रति सिलेण्डर हो गया है। नेता, कांग्रेस विधान मण्डल दल ने कहा है कि डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं-प्रदेश के अन्य प्रदेशों में जब भा.ज.पा. के नेता जाते हैं जहाँ पर उनकी सरकार नहीं है तो बड़े-बड़े वायदे करते हैं कि हम 400 रुपये मंे गैस सिलेण्डर उपलब्ध करायेगे। सरकार बनने पर हम ऐसी सुविधा देंगे-वैसी सुविधा देंगे-जब उत्तर प्रदेा में भारतीय जनतापार्टी की सरकार है और केन्द्र में भी भा.ज.पा. की ही सरकार है यानी डबल इंजन की सरकार है तो फिर यहाँ की तनता को महंगाई से निजात क्यों मिल पा रही है, यहाँ की जनता को वह सुविधाये ं क्यों दी जाती है ? किसी तरह से गरीबी को कम क्यों नहीं कर रहे हैं? वर्ष 2017- 2018 में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 57,944 थी अब 75000 हो गयी है यानी आय में 30 प्रतिषत की वृृद्धि हुई है किन्तु गैस सिलेण्डर के दामों में 100 प्रतिषत से अधिक की वृृद्धि क्यों हुई ? अन्य प्रदेशों में जब भा.ज.पा. के नेता जाते हैं किसानों को 2700 एम.एस.पी. देने की बात करते हैं तो फिर उत्तर प्रदेष में 2100 रुपये एम.एस.पी. क्यों दी जा रही है ? यहांॅ पर एम.एस.पी. क्यों नहीं बढ़ायी जा रही है? पूरे प्रदेश में महंगाई की आग लगी है, किसान, महिलायें एवं मध्यम वर्ग परेशान है, इस गम्भीर विषय पर तत्काल नियंत्रण किया जाना चाहिए, जिससे प्रदेश की जनता को राहत मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *