Home > स्थानीय समाचार > एक दिवसीय महावास्तु कार्यशाला का आयोजन

एक दिवसीय महावास्तु कार्यशाला का आयोजन

हिन्दू सनातन ज्ञान पर आधारित है महा वास्तु : आचार्य सोमिल
लखनऊ। महा वास्तु से जीवन की समस्याओं का समाधान संभव है। ये बातें एक दिवसी महावास्तु कार्यशाला में बतायी गयी। आईआईएम रोड स्थित एल्डिको सिटी क्लब हाउस में एक दिवसीय महावास्तु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महावास्तु प्रमाणित प्रशिक्षक आचार्य डॉ शालिनी, आचार्य सोमिल व आचार्य प्रखर दीक्षित आदि उपस्थित थे। महावास्तु विशेषज्ञों ने बताया कि जीवन की किसी भी समस्या का समाधान बिना तोड़ फोड़ के सम्भव है। विद्या वही है जो वर्तमान संदर्भ में उपयोगी है, महावास्तु का विज्ञान पूर्णतया हिंदू सनातन ज्ञान पर आधारित है। आचार्यों ने बताया कि हमारा घर 16 दिशा क्षेत्रों में विभाजित है और हर दिशा का अपना गुण धर्म है कोई भी दिशा अच्छी या बुरी नहीं है । कोई भी वास्तु मूलतः 45 ऊर्जाओं से मिल कर बनता है ,और सभी ऊर्जाए जीवन को गतिमान रखने के लिए आवश्यक है। महावास्तु में 32 द्वारों की परिकल्पना है ,कुछ द्वार अच्छे होते है कुछ बुरे ,परंतु महावास्तु में गलत द्वार को बिना तोड़े सुधार किया जा सकता है। कैसे हर व्यक्ति के लिए वास्तु अलग होता है इस पर आचार्य सोमिल ने चर्चा की। उन्हसेनें बताया कि पंच तत्त्वों के संतुलन से घर की सभी समस्याओं का समाधान संभव है। वास्तु सुधार की इस बेहतरीन कार्यशाला के ज्ञान का लाभ बहुत से लोगों ने में उठाया। महावास्तु कार्यशाला में आजमगढ़ से आए आचार्य संदीप, कानपुर से राजकुमार शर्मा व महावास्तु विशेषज्ञ प्रनत, आकाश , सादिया ऐस्ट्रो महावास्तु विशेषज्ञ अनामिका वर्मा ने भी लोगों को उनके घर के नक्शे और ऐस्ट्रो चार्ट पर उपचार के तरीके व सुझाव बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *