Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलोकी के साथ बैठक संपन्न

जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलोकी के साथ बैठक संपन्न

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद | कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिनांक 01 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के साथ बैठक हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति की आयु 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूरी हो रही हो या इससे अधिक आयु हो और उस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो तो वे व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराने के लिये प्रारूप-6 तथा जिस मतदाता का नाम, पिता का नाम, आयु, लिंग व जन्म तिथि आदि में त्रुटि हो तो उसे शुद्ध कराने के लिये प्रारूप-8 पर अपना आवदेन पत्र भरकर अवश्य जमा कर दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिस मतदाता का पहचान पत्र खो गया हो या किन्ही कारणो से नष्ट हो गया हो वे मतदाता पुनः डुप्लीकेट मतदान पहचान पत्र बनवाने हेतु 25 रू0 का शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त कर प्रारूप-8 पर अपना आवेदन प्रस्तुत करेगें। जिस मतदाता को अपने विधानसभा क्षेत्र में ही किसी अन्य बूथ पर नाम परिवर्तित कराना हो तो वे मतदाता प्रारूप-8क पर अपना आवेदन प्रस्तुत करेगें। उन्होने बताया कि सभी निर्धारित प्रारूपो पर दावें/आवेदन पत्र आलेख्य प्रकाशन की अवधि में बूथ लेविल अधिकारी को या मतदान केन्द्रो पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी को या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय मंे प्रस्तुत कर सकते है और इनके पास पर्याप्त मात्रा में प्रारूप उपलब्ध रहेगंे। आलेख्य प्रकाशन अवधि में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 31 दिसम्बर 2017, 7 जनवरी 2018, 21 जनवरी 2018 तथा 28 जनवरी 2018 को विशेष अभियान की तिथियां रखी गयी है। इन तिथियों मंे मतदान केन्द्रो पर पदाभिहित अधिकारी और बूथ लेविल अधिकारी उपस्थित होकर प्रपत्रों के वितरण तथा प्राप्ति का कार्य करेगें और प्रपत्रो को प्राप्त कर प्राप्ति रसीद देगें, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन-पत्र भरे जा सकते है। प्रपत्र का नमूना वेबसाइट (ceouttarpradesh.nic.in) पर उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष अभियान की तिथियों पर कार्यो के पर्यवेक्षक हेतु अधिकारियों की नियुक्ति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को कराने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रा में डुग्गी पिटवाकर तथा शहरी क्षेत्रो में माईक के द्वारा प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। उन्होने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा जनपद के प्रत्येक बूथो के बूथ लेविल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी के सहयोग के लिए बूथ लेविल एजेन्ट की नियुक्ति कर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सभी बी0एल0ओ0 के नाम, पदनाम, पता और मोबाइल नम्बर सभी पार्टियो को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।
बैठक में ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व मदन चन्द दूबे, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गंगा सिंह यादव, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल चैधरी रामसिंह पटेल, बी0एस0पी0 मुस्तफा अली, एन0सी0पी0 के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार जायसवाल, रालोद के रामशंकर वर्मा, बी0जे0पी0 के जिला महामंत्री आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *