Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > संगरूर पंजाब के सर्राफा व्यापारी से लूट करने की योजना पर पुलिस ने फेरा पानी, ड्राइवर इरफान के हत्यारों ने खोला कई राज

संगरूर पंजाब के सर्राफा व्यापारी से लूट करने की योजना पर पुलिस ने फेरा पानी, ड्राइवर इरफान के हत्यारों ने खोला कई राज

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोण्डा। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत दिनांक 30 सितंबर को एक पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ था। जिसकी पहचान दिनांक 27 सितंबर को गोण्डा रेलवे स्टेशन पर लावारिस खड़ी मिली एटियोस कार के लापता चालक इरफान के रूप में हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस प्रकार से आप लोगों को अवगत हो कि पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना स्थल की जांच कर घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में टीमे गठित कर प्र0नि0 को0नगर व प्रभारी सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश कि अनुक्रम में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तों कवल सिंह व टोनी शेरगिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, तथा विवेचना के क्रम में कवल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गूलारभोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर जो पहले मध्य-प्रदेश में खदान की कंपनी में कार्य करते थे। जहाँ मनमुताबिक रूपये न मिलने के कारण अपने 02 अन्य साथियों के साथ दिनांक 24 सितंबर 2022 को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिले । जहाँ सगरूर पंजाब के एक सर्राफा व्यापारी से लूट पाट करने की योजना बनाई। आगे आपको बताते चलें कि इनकी एक शाखा सीवान विहार में होने की जानकारी पर सिवान होते हुए गोरखपुर में पहुचे थे। गोरखपुर  रेलवे स्टेशन प्रतिक्षालय में 02 दिन रूक कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।  किन्तु सफलता ना मिलने पर गाड़ी लूटने की योजना बनाकर कवल सिंह अपने साथियों से योजना बद्ध तरीके से चार पहिया गाड़ी को बिहार या पूर्वी उत्तर प्रदेश से लूटने की योजना बनाई। जिसे वह लूट की घटना में प्रयुक्त करने वाले थे।
दिनांक 26 सितंबर 2022 को तीनों व्यक्तियों के द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से एटियोस गाड़ी न0 यू0पी0 14 बी0एन0 0661 लूट के इरादे से बुक की और गोरखपुर शहर पार करते ही योजना के अनुसार गाड़ी के ड्राइवर इरफान का गला उसकी हत्या कर दिया जिसके पश्चात ड्राइवर की लाश को पिछली सीट पर डालकर कवल सिंह जो कि पूर्व में ट्रक ड्राइवर रह चुका है गोण्डा -गोरखपुर के रास्ते से वाकिफ है गाड़ी चलानी शुरु कर दी, गाड़ी को लेकर कवल सिंह अयोध्या होते हुए गोण्ड़ा की तरफ ले गये।  गाड़ी में तेल कम होने की वजह से एवं पैसे ना होने के कारण गाड़ी को पंजाब तक ले जाना संभव नही था । जिसके कारण गाड़ी को गोंडा रेलवे स्टेशन पर खड़ी करने का फैसला कर रास्ते में ही शव को नवाबगंज क्षेत्र में सड़क के किनारे नाले में फेंक कर गाड़ी गोंडा रेलवे स्टेशन के पास खड़ी कर अभियुक्तगण ट्रेन में बैठ कर फरार हो गए। अभियुक्त कवल सिंह एवं उनके सहयोगी टोनी शेरगिल उर्फ श्रवण सिंह  को मु0अ0सं0-672/22, धारा 364,302,201,120बी भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के अन्तर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी है उक्त अभियुक्तो पर जिनका टीम गठित कर गहनता से जानकारी की जा रही है। पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि अभियुक्तगण मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में खदान माफियों के साथ मिलकर अवैध काम करते थे अभियुक्तगणों पर जिला पन्ना मध्य प्रदेश एवंम् कानपुर में भी अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी मिली है। प्रकरण में सुसंगत साक्ष्य संकलित करते हुए विवेचना की जा रही है।
इस प्रकार से उक्त घटना का सफल अनावरण करने वाली को0नगर व सर्विलांस टीम गोण्डा को 25,000  रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *