Home > मध्य प्रदेश > कुन्दा पचौर के ग्राम पंचायत भवन में मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव पर्व

कुन्दा पचौर के ग्राम पंचायत भवन में मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव पर्व

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर सरई तहसील के कुन्दा पचौर के ग्राम पंचायत भवन में मुख्यमंत्री के मंशानुरूप कि सभी जगह समस्त ग्राम पंचायत भवनों में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव पर्व मनाया जाय के तहत मनाया गया जिसका लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 का सफलतापूर्वक शुभारंभ भी प्रदेश सरकार ने बीते दिवस ही किया।कुन्दा पचौर के पंचायत भवन में इस लाड़ली लक्ष्मी योजना पर्व को मनाने बड़ी तादाद में ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सहित बच्चे व अधिकारी गण उपस्थित हुए जहां इस अवसर पर महिलाओं द्वारा कलश भी निकाला गया कार्यक्रम से पहले पंचायत अंतर्गत स्थित आगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया मां सरस्वती की प्रतिमा में अतिथियों द्वारा रोली चंदन लगा इसकी शुरुआत की गई तत्पश्चात शाम 6:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संवाद भी बालिकाओं को सुनाया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं बालिकाओं को स्वल्पाहार भेंट किया गया। इस लाड़ली उत्सव दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पचौर आगनवाड़ी कार्य कर्ता उशा दुबे. सहारा दुबे सहाइका मगली सिंह सरपंच पती श्याम कार्तिक दुबे सचिव भीमसेन शर्मा व रोजगार सहायक सहित कई महिलाये व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *