Home > अवध क्षेत्र > मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव की अध्यक्षता में कर्यालय के सभी कार्मिको की उपस्थिति में की गई बैठक

मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव की अध्यक्षता में कर्यालय के सभी कार्मिको की उपस्थिति में की गई बैठक

उन्नाव। (सूचना विभाग) जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव की अध्यक्षता में कर्यालय के सभी कार्मिको की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गयी। सभी कार्मिको को अवगत कराया गया कि 2030 तक भारत से मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है जिसके लिए सभी को मेहनत से कार्य करना होगा।उपस्थित मलेरिया निरिक्षको को अपने अपने क्षेत्रों में आशा/एन.एम/स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से लोगों को मलेरिया एव अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचावक प्रति जागरूक किया जाए। मलेरिया के प्रमुख लक्षनो जैसे तेज बुखार, तेज सरदर्द, शरीर दर्द, ठंड लगना/कपकपी लगना व उल्टी आना आदि की जानकारी जनमानस को दी जाए।जैसे ही येलक्षण दिखे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर मलेरिया की जांच अवश्य कराये तथा चिकित्सक के देख रेखमें समुचित उपचार लें। यह बीमारी संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होती है।मलेरिया से बचाव के लिये पूरी बाँह के कपड़े पहने, मच्छरदानीका इस्तेमाल करें, मच्छर रोधी क्रीम/अगरबत्ती का इस्तेमाल करें घरों के अंदर कीटनाशक छिड़काव कराये खुली हुई नालियों में जला हुआ मोबिल/मिट्टी का तेल डाल दें जिससे मच्छर का लार्वा नष्ट हो जाये। मच्छरों के बचाव और लछण दिखने पर तुरंत जांच और इलाज बचाव का बेहतर उपाय है।इन बातों का प्रचार प्रसार प्रभावी तरीके से सुनिश्चित कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *