Home > अवध क्षेत्र > दुकानदारों ने आधी सड़क पर किया कब्जा, लगता है जाम

दुकानदारों ने आधी सड़क पर किया कब्जा, लगता है जाम

हरदोई। पिहानी नगर पालिका की उदासीनता के चलते कस्बे की मुख्य सड़कों पर दुकानदारों तथा लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण से मार्ग पर गुजरने वाले ट्रैफिक का सही ढंग से संचालन नहीं हो पा रहा है। अतिक्रमण के कारण जगह-जगह लगने वाले जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। हालात यह है कि वैकलिपक मार्ग पर अतिक्रमणकारियों ने रास्ते पर कब्जा कर रखा हैं। गौरतलब है।बन्दर पार्क के पास चाट सब्जी व अन्य ठेले वालों ने सड़क पर जाम लगा रखा है। नगर पालिका द्वारा बाजार में कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण बढ़ता रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने व अगल-बगल गुमटी खोखे वालों ने अस्थाई अवैध कब्जा कर रखा है।मुख्य मार्गों पर पहले जहां कुछ हाथ ठेले दिखाई देते थे वहां आज ठेला दुकानदारों लाइनें लग गई हैं। शहर में सड़क किनारे लगने वाले ठेलों तथा सड़क पर दौड़ते वाहनों के कारण सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जिसके कारण सड़क पर दिनभर निकलने वाला ट्रैफिक बाधित होता रहता है।वही कस्बे के चंद कदम की दूरी पर देशी शराब के दुकान के पास कुछ लोगो ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है तथा सूरज ढलते ही दुकानों पर शराबियो का जमावड़ा होने लगता है इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही अवैध कब्जा मुक्ता कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *