Home > स्थानीय समाचार > विद्यावती तृतीय वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश सिंह ने गिनाई विकास की प्राथमिकताएँ

विद्यावती तृतीय वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश सिंह ने गिनाई विकास की प्राथमिकताएँ

लखनऊ। जन समस्याओं के समुचित समाधान के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे विद्यावती तृतीय से निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश सिंह ने आज पकरी गाँव में सघन जनसम्पर्क करने के उपरान्त एक बैठक की। बैठक में उन्होंने विकास की अपनी प्राथमिकताओं से मतदाताओं को अवगत कराया। बैठक में स्थानीय विकास के अपने संकल्प को व्यक्त करते हुए उम्मीदवार श्री सिंह ने कहा कि जीतने के उपरान्त सबसे पहले पकरी गाँव में पुल के पास वाले हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार करवाएँगे। इसके बाद पहले चरण में गाँव के लिए नाली, सीवर, टाइल्स, स्ट्रीट लाइट, पेयजल आदि आवश्यक कार्यों को सम्पन्न करवाएँगे। बैठक में उन्होंने कहा कि सेक्टर एच. में भी अनेक गम्भीर समस्याएँ हैं। यहाँ जल भराव का निदान, सफाई व्यवस्था, जीर्ण-शीर्ण पार्कों का विकास, सीवर आदि कार्यों को भी प्राथमिकतापूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा। इसके अलावा गरीब एवं निसहायों के लिए राशन कार्ड बनवाना, संचालित पेशन योजनाओं का लाभ दिलवाना, बेरोजगार व पटरी दुकानदारों की उचित व्यवस्था के साथ पूरे मोहल्लों का क्रमिक विकास एवं पार्षद स्तर की प्रत्येक जनसुविधा उपलब्ध कराने का उन्होंने अपना संकल्प जाहिर किया। बैठक से पूर्व पकरी गाँव की सभी गलियों में जाकर प्रत्याशी श्री सिंह ने मतदाताओं से अपने चुनाव निशान बिजली के बल्ब का बटन दबाकर मत प्रदान करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *