Home > अवध क्षेत्र > छवि के अनुसार बिना किसी भेदभाव के निर्वाचन संपन्न करायेंः-जिला मजिस्ट्रेट

छवि के अनुसार बिना किसी भेदभाव के निर्वाचन संपन्न करायेंः-जिला मजिस्ट्रेट

हरदोई | स्ट्रांग रूम, मतदान स्थल, पोलिंग बूथ निर्वाचन व्यवस्था आदि के संबन्ध में कल देर सायं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि स्ट्रांग रूम की विद्युत व्यवस्था ठीक कराने के साथ-साथ स्ट्रांग रूमों की अच्छी तरह जांच भी कर ली जाये ताकि चूहों आदि से मतपेटियों एवं बैलेट पेपरों को नुकसान न हो।  उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान स्थलों का निरीक्षण कर लें और जिन बूथों पर रैम्प, दरवाजा, खिड़की टूटे हो तो वहां ठीक करायें और विद्युत व पेयजल व्यवस्था भी दुरस्त करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की सूची भी तैयार कर लें और अपने तहसील में कन्ट्रोल रूम व शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित कर कर्मचारियों की डियूटी लगायें।
 जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी सर्तक हो जायें और छवि के अनुसार बिना किसी भेदभाव के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में निर्भीक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव करायें। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान की गई किसी भी लापरवाही व अनियमितता को बर्दास्त नही किया जायेगा और कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा, सभी उप जिलाधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, पीडी, डीटीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *