Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सपा में राजभर समाज का सम्मान :रमाशंकर विद्यार्थी राजभर

सपा में राजभर समाज का सम्मान :रमाशंकर विद्यार्थी राजभर

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। विधानसभा 301 गौरा में आज राजभर चौपाल सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रमाशंकर विद्यार्थी राजभर पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव उनके साथ में सुभाष लारी कोरी और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव उर्फ पप्पू यादव उपस्थित रहे मंच का संचालन रईस अहमद ने किया मुख्य अतिथि का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी गौरा 301 के प्रभारी और युवा नेता अरुण प्रताप सिंह उर्फ डिंपल सिंह विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सलाम द्वारा किया गया। विधायक राम प्रताप सिंह द्वारा और अरुण प्रताप सिंह द्वारा राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर जी को गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई और जिला अध्यक्ष जी को भी गणेश जीकी प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की उत्तर प्रदेश में इतिहास गवाह है कि जब जब समाजवादी पार्टी की सरकार आई है। दलित शोषित और पिछड़ों अल्पसंख्यकों और राजभरों का सम्मान हुआ है। उदाहरण के रूप में आप देख सकते हैं कि आपका भाई आपका बेटा आपके सामने खड़ा है जब कभी भी उत्तर प्रदेश में राजभरों के साथ बहन बेटियों के साथ अन्याय होता है। दुराचार होता है तब यह आपका भाई बेटा रमाशंकर राजभर उसकी मदद के लिए आवाज उठाता है और जब रमाशंकर राजभर कमजोर पड़ता तो यही समाजवादी के लोग कार्यकर्ता नेता रमाशंकर राजभर के साथ हजारों हजार की संख्या में खड़े हो जाते हैं। और उस राजभर भाई को बहन को बेटी को माता को न्याय मिल जाता है जब जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो समाजवादी पार्टी राजभर बिरादरी को विधान परिषद में ले जाकर राज्यसभा में ले जाकर मंत्री बना कर राजभर जाति के लोगों का सम्मान बढ़ाने का काम करती है और जो समाजवादी होते हैं। वह जातिवादी नहीं होते हैं और जो जातिवादी होते हैं वह कभी समाजवादी नहीं होते मेरे समाज के लोगों मेरे कुल के लोगों अपने सम्मान को बचाने के लिए राजभरों का सम्मान और हक बचाने के लिए और सत्ता में बराबर भागीदारी के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में 2022 में साइकिल का बटन दबाकर उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं और मेरे कुल के लोगों में बताना चाहता हूं कि अगर राजभरों का सम्मान कहीं सुरक्षित है तो वह समाजवादी पार्टी में है बाकी राजभरों को ठगा जाता है। झूठ बोल कर उनका मत ले लिया जाता हैऔर सरकार बनने के बाद उनका अपमान किया जाता है और उन्हें कोई भागीदारी नहीं दी जाती है और मैं सभी भाइयों से कहना चाहूंगा कि समाजवादी पार्टी में दलित शोषित पिछड़ा अल्पसंख्यक हर वर्ग के लोगों का आदर सम्मान कहीं सुरक्षित है तो वह समाजवादी पार्टी हैराम शंकर राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो तीन कृषि कानून बिल को लागू नही होनेदेंगे उन्होंने कहा भाजपा सरकार में महिला उत्पीड़न बढ़ गया है लाइन आर्डर ध्वस्त है महंगाई चरम सीमा पर है। गैस डीजल पेट्रोल आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा रेट है महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है आने दीजिए उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार सबको न्याय सब को सम्मान महंगाई पर नियंत्रण और महिलाओं को 2000 पेंशन हमारी सरकार देने का काम करेगी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आनंद स्वरूप यादव उर्फ पप्पू यादव ने कहा किया समाजवादी पार्टी की पूरे प्रदेश में लहर बह रही है कार्यकर्ताओं की बदौलत कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते पर समाजवादी पार्टी गोंडा जनपद में सातों सीटों पर समाजवादी पार्टी का कैंडिडेट भारी मतों से जीतेंगे हमारे कार्यकर्ता पूरे ईमानदारी के साथ सातों विधानसभाओं में लगे हुए हैं हमारे कार्यकर्ता रात दिन प्रयास कर रहे हैं। एक दूसरे को जोड़ रहे हैं सभी जातियों के लोगों से मिल रहे हैं और उसी बदौलत हम 2022 में सातों सीटें गोंडा की जीतेंगे और उत्तर प्रदेश में माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में गोंडा का भी योगदान होगा। कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के सुभाष लहरी कोरी रामजीत निषाद राकेश राजभर युवा नेता अरुण प्रताप सिंह उर्फ डिंपल सिंह वअनिल पांडे ने संबोधित किया डॉक्टर अब्दुल सलाम विधानसभा अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम के अंत में भारी संख्या में आए हुए राजभर साथियों वा राजभर बहनों अंग वस्त्र मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह युवा नेता अरुण प्रताप सिंहडिंपल सिंह द्वारा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख बभनजोत ब्लॉक अध्यक्ष गुरबख्श राजभर छपिया ब्लाक अध्यक्ष दिलीप बर्मा जिला पंचायत सदस्य अमर यादव पूर्व प्रत्याशी ब्लाक प्रमुख छपियाअशोक सिंह अनिल पांडे रहम अली कादरी दिनेश सिंहबेचन मोदनवाल रिस यावन चौहान माहिम हुसैन उर्फ माहिम बाबा बाबर हुसैन महफूज अहमद नूरुद्दीन पूर्व प्रधान इम्तियाज अहमद नजीर अहमद पंकज पांडे अब्दुल अजीज रामचंद्र राजभर काशीराम राजभर पवन राज भरआदि तमाम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *