Home > मध्य प्रदेश > शिवसैनिकों ने विन्ध्यनगर/ शक्ति नगर सेमरबाबा स्थित रोड पर जलजमाव की समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवसैनिकों ने विन्ध्यनगर/ शक्ति नगर सेमरबाबा स्थित रोड पर जलजमाव की समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मांगे पूर्ण न होने पर रोपेंगे धान
मध्य प्रदेश। जिला सिंगरौली, जिले में हाईवे रोड की समस्या तो बहुत दिनों से चली ही आ रही है जिससे लोग कई वर्षो से परेशान ही हैं लेकिन उर्जाधानी के नाम से मशहूर इस जिले का मुख्यालय भी अब रोड की समस्या से अछूता नहीं बता दें कि रोड की समस्या को लेकर शिवसेना ने मुखरता पूर्वक आवाज उठाते हुए इस समस्या के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जहाँ शिवसैनिकों ने संभागीय उपाध्यक्ष रामदयाल पांडे,संभागीय प्रवक्ता बीएन त्रिपाठी, संगठन प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, जिला प्रमुख बीके श्रीवास्तव, ऑटोसेना प्रमुख मुकेश शर्मा की उपस्थिति में ज्ञापन के माध्यम से विन्ध्यनगर/शक्तिनगर मार्ग स्थित सेमरबाबा के पास जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने मांग की साथ ही यह भी चेताया कि अगर प्रशासन 10 दिवस के अंदर इस समस्या का निदान नहीं करता तो शिवसेना मार्ग में स्थित गड्ढे पर धान के पौधे रोपने का कार्य करेगा जिसकी जिम्मेदारी सासन प्रशासन व एनटीपीसी विन्ध्यनगर प्रबंधन की होगी। शिव सैनिकों ने बताया की इस मार्ग में स्थित गड्ढों की जानकारी शासन प्रशासन को विगत 22 जुलाई को दिया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई साथ है शिव सैनिकों ने सेमरा बाबा के पास आरटीओ बैरियर के पास शिव मंदिर में भयानक रूप से कचड़ा एवं जलजमाव हो जाने के कारण आने जाने वालों की दिक्कत तो हो ही रही है साथ साथ ही सेमरा बाबा आस्था का केंद्र होने के कारण लोगों को दर्शन भी सुलभ नहीं हो पा रहा है जो चिंता का विषय है मार्ग में बीते कई दिनों से जलजमाव है जिससे लोगो को इससे पार पाना मुश्किल सा बना है अगर शासन-प्रशासन नहीं चेतेगा ,कोई सकारात्मक पहल नहीं करता तो शिवसैनिक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन आदि भी करने पर बाध्य होंगे इस अवसर पर रामदयाल पांडे बी एन त्रिपाठी धर्मेंद्र सिंह बीके श्रीवास्तव मुकेश शर्मा बालेंद्र शेखर रामकिशोर दुबे सहित अन्य सभी शिवसैनिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *