Home > अवध क्षेत्र > योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार को मनाया गया जश्न

योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार को मनाया गया जश्न

सीतापुर। योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार को जश्न मनाया गया। सेवता विधानसभा के रेउसा व रामपुर मथुरा में विधायक ज्ञान तिवारी ने सरकार के कार्यों की उपलब्धियां गिनाई और जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का संदेश दिया। रामपुर मथुरा ब्लॉक परिसर में विभिन्न विभागों के योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। पात्रों को टूल किट, प्रमाण पत्र और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।विधायक ने विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ ही प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनाने के लिए कटिबद्ध है। उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर विकास की तरफ अग्रसर है। युवा व्यापारियों, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है। बच्चे स्कूल में पढ़े सभी बच्चों को जूते मोजे स्कूल बैग एवं पुस्तकों का वितरण, बालिकाओं के लिए स्नातक तक फ्री शिक्षा ,श्रमिकों के बच्चों को फ्री शिक्षा महिलाओं को जागरुक एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, हर जुल्मी को जेल, माफियाओं द्वारा अर्जित संपत्तियों का जब्तीकरण ,मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,सौभाग्य योजना, अयोध्या व नैमिष का विकास, वृद्धावस्था निराश्रित दिव्यांगजन जरूरतमंदों को पेंशन, विद्यालयों में ऐसी व्यवस्था दी जा रही है। सरकारी विद्यालयों में पिछले 4 वर्षों में छात्राओं का नामांकन बढ़ा है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। किसानों को आसानी से उर्वरक उपलब्ध कराई जा रही हैं। विधायक ने कहा कि पिछले 4 वर्ष में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है। चार लाख युवाओं को नौकरियां दी गई है। हर वर्ग बिरादरी समाज को केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया गया है अपराध पर लगाम लगी है। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में फायर स्टेशन, बाढ़ का समाधान, अटल चौक,रेउसा नगर पंचायत, कृषि कल्याण केंद्र,गौशाला, हाई स्कूल,स्वास्थ्य केन्द्र, सैकड़ों सड़कें,गाँवो को कीचड से मुक्त करना, पुल, पुलिया,पंचायत भवन,पार्क,सामुदायिक शौचालय, हर घर बिजली, हर परिवार राशन, उज्जवला गैस,धार्मिक स्थलों, जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, हर घर को नल से जल एवं क्षेत्र में 11 नए गांव बसाना उनमे मूलभूत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का विकास कार्य प्रगति पर है। विधायक ज्ञान तिवारी ने विश्वास दिलाया कि सरकार पूरी तरह ईमानदारी से योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत चहलारी घाट पर स्थान विकसित किया जा रहा हैं। इस मौके पर वर्षों में जो न हो पाया, चार वर्षों में कर दिखाया विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *