Home > स्थानीय समाचार > पीटीसीईएल कर्मी बेमियादी हड़ताल पर

पीटीसीईएल कर्मी बेमियादी हड़ताल पर

400 कर्मचारियों की नौकरी खतरें में
लखनऊ। हवाई जहाज, रेल और पानी के जहाज के पुर्जे बनाने वाली प्रसीजन टूल्स एंड कास्टिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लगभग 400 कर्मचारी पिछली 19 सितम्बर से हड़ताल पर बैठे हैं। गुरुवार को ऐशबाग, मोतीझील कालोनी स्थित फैक्ट्री के सामान प्रदर्शन कर रहे यूपी स्टील मेट एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन के शाखा कोषाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कम्पनी ने नई इकाई कानपुर रोड़ स्थित कटी बगिया के पास खोली है। कम्पनी ने अप्रैल में अपनी साधन से कर्मचारियों को कानपुर रोड स्थित फैक्ट्री में ले जाना शुरू कर दिया और आने जाने के समय का ओवरटाइम भी दिया जा रहा था परंतु अचानक कम्पनी ने फैसला सुनाया कि कर्मचारियों को अपने साधन से कानपुर रोड़ थक जाना होगा और ओवरटाइम भी नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कम्पनी में 300 स्थाई कर्मचारी 8-10 हजार रुपए वेतन पर तथा लगभग 100 ट्रेनीज 5600 रुपए प्रतिमाह वेतन पर काम कर रहे हैं। इतने कम वेतन में ऐशबाग से कानपुर रोड तक जा कर कार्य करने में बहुत असुविधा हो रही है क्योंकि लगभग 3 हजार रुपए तो आने जाने में खर्च हो जाते हैं। बेमियादी हड़ताल करने की बात करते हुए कहा कि आपसी सहमति से हम लोगों को बोनस दिया जाता था परंतु अब ये भी बंद कर दिया गया है। महंगाई बढ़ती जा रही है और कम्पनी वेतन कम करती जा रही है। लेबर कोर्ट जाने और हिन्द मजदूर सब के माध्यम से न्याय पाने की बात करते हुए कर्मचारियों ने जम कर नारेबाजी की। अर्द्ध सरकारी कम्पनी पीटीसीईएल के एमडी सचिन अग्रवाल का पक्ष जानने के लिए काफ़ी देर तक फोन पर प्रयास किया गया पर उनसे बात नहीं हो पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *