Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार मे किया सैनिक सम्मेलन / अपराध गोष्ठी, अपराध एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देश

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार मे किया सैनिक सम्मेलन / अपराध गोष्ठी, अपराध एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देश

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। दिनांक 10.02.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध गोष्ठी / सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन के दौरान जनपद के समस्त थानों एवं विभिन्न प्रकोष्ठो से आए हुए पुलिस कर्मियों से उनका परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया । तत्पश्चात एचसीपीएम कालेज के अपह्रत छात्र गौरव हालदार घटना का सफल अनावरण कर छात्र की सकुशल बरामदगी व घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया । तदोपरान्त थाना को0नगर क्षेत्र के अन्तर्गत प्रजापति पुरम जानकीनगर में दिनांक 10.06.2020 को हुई हत्या के प्रकरण में गुणवत्तापूर्ण विवेचना कर आरोप पत्र मा0 न्यायालय भेजकर व मा0 न्यायालय में अच्छे से पैरवी कर आरोपी अभियुक्त को आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा दिलाने में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए शासकीय अधिवक्ता बसन्त शुक्ला, प्र0नि0/विवेचक श्री अलोक राव व पैरोकार मु0आ0 हरेन्द्र प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसी क्रम में वर्ष 2020 में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाये रखने में सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्र0निरी0 मनकापुर श्री के0के0 राणा , प्र0नि0 परसपुर सुधीर सिंह, प्र0नि0 वजीरगंज संतोष कुमार तिवारी तथा आसूचना संकलन व उस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निरीक्षक एल0आई0यू0 पवन वर्मा, व गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उच्च कोटि की साज सज्जा व बेहतर व्यवस्था करने के लिए प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । तत्पश्चात अपराध गोष्ठी की, जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा जिसमें सर्वप्रथम अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया । लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया । महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया । आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत विवादित प्रकरणों को चिन्हित कर उनपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए सतर्क दृष्टि बनाये रखने, शस्त्र धारकों के आर्म्स / एमुनेशन का शतप्रतिशत सत्यापन करने, शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने, अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा व गैगेस्टर एक्ट में कड़ी कार्यवाही करने, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित जनशिकायतो एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण व आम जनता के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम, क्षेत्राधिकारी मनकापुर/तरबगंज महावीर सिंह, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी व सैनिक सम्मेलन में आए हुए पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *