Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पैसेंजर ट्रेन तथा मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में स्टेशन मास्टर को मांग पत्र दिया गया

पैसेंजर ट्रेन तथा मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में स्टेशन मास्टर को मांग पत्र दिया गया

अवध की आवाज ब्यूरो
अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा | मोतीगंज रेलवे स्टेशन पर आजादी से आज तक मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव ना होने से क्षेत्रवासियों को दूर की यात्रा करना काफी महंगा पड़ रहा है वही नजदीक यात्रा करने के लिए पैसेंजर ट्रेन चल रही थी उसे भी बंद कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को गोंडा मनकापुर सहित अन्य स्थानों पर आने जाने के लिए टेंपो बस का ही सहारा है जिससे लोगों को काफी खर्च व किराया देना पड़ता है। इसी को देखते हुए बुधवार दोपहर ग्राम प्रधान घड़ी अरुणेश कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों बाजार वासियों ने पैसेंजर ट्रेन का मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग करते हुए एक मांग पत्र मोतीगंज रेलवे स्टेशन मास्टर को दिया जिस पर स्टेशन मास्टर मोतीगंज ने लोगों को आश्वासन दिया कि हम अपने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराएंगे मांग पत्र देने वालों में ग्राम प्रधान गढ़ी अमित मोदनवाल संदीप कमलापुरी सईद विजय कुमार पांडे अजीजुद्दीन सिद्दीकी मोहम्मद रईस गिरजा शंकर नाग सहित दर्जनों लोगों ने मोतीगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन मास्टर को मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग करते हुए एक प्रार्थना पत्र बताते चलें कि मेल एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग क्षेत्रवासियों की लगभग 3 वर्षों से चल रही है सांसद गोंडा से लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों को कई बार ट्रेन के ठहराव को लेकर मांग पत्र दिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *